{"_id":"697c5ba3a2b7177570089ffb","slug":"uttarakhand-special-campaign-will-be-conducted-from-february-1-to-15-under-the-pre-sir-program-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: प्रदेश में प्री एसआईआर के तहत एक से 15 फरवरी तक विशेष अभियान, दूसरे चरण में इन पर रहेगा फोकस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: प्रदेश में प्री एसआईआर के तहत एक से 15 फरवरी तक विशेष अभियान, दूसरे चरण में इन पर रहेगा फोकस
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार
पहले चरण में प्रदेश के 75 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी की जा चुकी है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान मतदाता सूची की 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग की जा रही है।
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत उत्तराखंड में प्री एसआईआर गतिविधियों के अंतर्गत 1 से 15 फरवरी 2026 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बीएलओ आउटरीच अभियान के दूसरे चरण में युवा एवं महिला मतदाताओं की मैपिंग पर विशेष फोकस रहेगा।
Trending Videos
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशन में चल रहे अभियान के पहले चरण में प्रदेश के 75 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी की जा चुकी है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि वर्तमान मतदाता सूची की 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Kedarnath Dham: इस बार नई गाइडलाइन...मंदिर परिसर में मोबाइल पर पूरी तरह प्रतिबंध, भारी जुर्माने की तैयारी
उन्होंने मतदाताओं से बीएलओ को सहयोग देने की अपील की है। निर्वाचन विभाग ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों से शतप्रतिशत बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने का भी आग्रह किया है।

कमेंट
कमेंट X