{"_id":"6724a78d048311942e011371","slug":"festive-season-special-passenger-train-runs-from-dehradun-to-lucknow-till-9th-november-2024-11-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: त्योहारी सीजन में राहत...देहरादून-लखनऊ के बीच स्पेशल पैंसेंजर ट्रेन चली, नाै नवंबर तक मिलेगी सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: त्योहारी सीजन में राहत...देहरादून-लखनऊ के बीच स्पेशल पैंसेंजर ट्रेन चली, नाै नवंबर तक मिलेगी सुविधा
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 01 Nov 2024 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार
इस बार त्योहारों को लेकर दून रेलवे स्टेशन से कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई थी। जिससे यात्रियों को परेशानी हुई थी। यूपी के पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी।

ट्रेन
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन के रूप में सौगात दी है। देहरादून से लखनऊ के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई है। त्योहारों के बाद दून लौटने वाले लोगों को इस ट्रेन से बड़ा लाभ होगा।

Trending Videos
इस बार त्योहारों को लेकर दून रेलवे स्टेशन से कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई थी। जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। यूपी के पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। अमर उजाला ने भी 31 अक्तूबर के अंक में यात्रियों को होने वाली इस परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले में डीआरएम मुरादाबाद ने इस मामले को गंभीरता से लिया और रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Dehradun: त्योहार पर घर जाने के लिए उमड़ी भीड़, खचाखच भरी ट्रेनें, यात्रियों की मची भागम-भाग, तस्वीरें
आखिरकार बृहस्पतिवार को एक स्पेशल ट्रेन की मंजूरी मिल गई। रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, देहरादून से एक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। दून रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन शाम सवा छह बजे रवाना होगी और लखनऊ पहुंचेगी। देहरादून से इस ट्रेन का संचालन आठ नवंबर तक और लखनऊ से इस ट्रेन का संचालन नौ नवंबर तक किया जाएगा।
प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश में लगाए गए अतिरिक्त कोच
त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज संगम-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाए गए हैं। इससे भी यात्रियों को इस ट्रेन में राहत मिल सकेगी।