सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   First hackathon Udbhava will begin in Uttarakhand on November 4th Silver Jubilee events

Uttarakhand: चार नवंबर से राज्य में शुरू होगा पहला हैकाथन उद्भव, आईआईएम काशीपुर में सीएम धामी करेंगे शंखनाद

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Tue, 28 Oct 2025 07:42 AM IST
विज्ञापन
सार

चार नवंबर से उत्तराखंड में पहला हैकाथन उद्भव शुरू होगा। आईआईएम काशीपुर में सीएम पुष्कर धामी शंखनाद करेंगे। इसमें आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी समेत 25 संस्थानों के छात्र शामिल होंगे।

First hackathon Udbhava will begin in Uttarakhand on November 4th Silver Jubilee events
सीएम धामी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईटी विभाग की ओर से प्रदेश का पहला हैकाथन उद्भव रजत जयंती कार्यक्रमों के अंतर्गत चार नवंबर से प्रदेश में शुरू होगा। इसमें आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी समेत 25 इंजीनियरिंग कॉलेजों, विवि के छात्र अकादमिक और स्टार्टअप की प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनेंगे। शीर्ष-पांच टीमों को सरकार सहयोग देगी।

राज्य स्थापना पर नौ थीम पर उद्भव की शुरुआत होने जा रही है। चार नवंबर को आईआईएम काशीपुर में इनमें से पहली एग्रीकल्चर थीम की घोषणा सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे। दो श्रेणियों में उद्भव का आयोजन हो रहा है। पहली श्रेणी अकादमिक है, जिसमें शिक्षण संस्थानों के छात्र अपनी अकादमिक वैचारिक प्रस्ताव लेकर आएंगे। सभी शिक्षण संस्थानों में इसका आयोजन होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

दूसरी श्रेणी स्टार्टअप की है। खासतौर से उन संस्थानों (आईआईटी रुड़की, एनआईटी श्रीनगर, आईआईएम काशीपुर, ग्राफिक एरा देहरादून आदि) के छात्र इसमें शामिल होंगे, जहां स्टार्टअप इंक्यूबेशन सेंटर चल रहे हैं। इन संस्थानों में इसी दौरान प्रतियोगिता चलेगी।


राजभवन में 19 या 20 नवंबर को लगेगी प्रदर्शनी
15 नवंबर तक अगले चरण की शुरुआत हो जाएगी। इसके तहत दूसरे चरण में अकादमिक श्रेणी का कार्यक्रम 17 व 18 नवंबर को यूपीईएस देहरादून और स्टार्टअप श्रेणी का कार्यक्रम 13-15 नंवबर के बीच ग्राफिक एरा विवि में प्रस्तावित है।

दूसरे चरण के कार्यक्रमों से दोनों श्रेणियों की शीर्ष-पांच टीमों का चयन होगा। इनकी राजभवन में 19 या 20 नवंबर को प्रदर्शनी लगेगी। यहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन शीर्ष टीमों से रूबरू होंगे। इसके बाद अगले साल फरवरी में दिल्ली में होने वाली एआई वर्ल्ड समिट में सरकार इन शीर्ष टीमों को भेजेगी।

ये भी पढ़ें...उत्तराखंड: विधानसभा के इतिहास में दूसरी बार विशेष सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण, 3 नवंबर को मुर्मू का संबोधन

वहीं, सरकार के स्तर से इनका सहयोग भी किया जाएगा। उद्भव के समन्वयक राम उनियाल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी शिक्षण संस्थानों से श्रेष्ठ अकादमिक प्रस्ताव और स्टार्टअप टीमें निकलकर सामने आएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed