{"_id":"6968e0e969c19170d20584b6","slug":"first-phase-of-state-employees-joint-council-uttarakhand-movement-begins-dehradun-news-c-5-drn1043-879259-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड का प्रथम चरण आंदोलन शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड का प्रथम चरण आंदोलन शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
- 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में गेट मीटिंग की
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की ओर से पूर्व निर्धारित प्रथम चरण के आंदोलन के तहत बृहस्पतिवार को गेट मीटिंग आयोजित की गई। आंदोलन की शुरुआत राज्य कर विभाग एवं निदेशालय कोषागार, लक्ष्मी रोड से की गई।
कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे ने किया। गेट मीटिंग का संचालन राज्य कर विभाग के भानु रावत ने किया। गेट मीटिंग में सभी कर्मचारियों को परिषद ने 18 सूत्रीय मांगों की जानकारी दी। सभी कर्मचारियों एवं घटक संगठनों ने कर्मचारी हित में प्रस्तावित द्वितीय चरण के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक चौधरी ओममवीर सिंह, प्रांतीय महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर विभाग जगमोहन सिंह, सुरेश शर्मा (प्रांतीय संगठन मंत्री), सुनील निरंजन (प्रांतीय प्रवक्ता), बलवंत राणा (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), हरीश राणा (उपाध्यक्ष शाखा देहरादून), निशा जुगल (शाखा मंत्री), भानु रावत (पूर्व प्रांतीय महामंत्री), गीता राम डोभाल, रघुवीर तोमर, अरविंद थपलियाल, दिनेश रावत, वर्षा भट्टाचार्य, पूजा कंडवाल, सुनीता जोशी, हरीश राठौर, पंकज डबराल, राकेश मेहता सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। मीटिंग में निदेशालय कोषागार से प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष कोमल उप्रेती एवं सचिव गोपाल बिनवाल भी मौजूद रहे।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने बताया कि आज देहरादून के साथ-साथ संपूर्ण प्रदेश के जनपद मुख्यालय एवं विकासखंड मुख्यालयों में भी गेट मीटिंग के माध्यम से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड द्वारा जन जागरण कार्यक्रम कार्मिकों के बीच किया गया। 16 जनवरी को देहरादून में गेट मीटिंग आयोजित की जाएगी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की ओर से पूर्व निर्धारित प्रथम चरण के आंदोलन के तहत बृहस्पतिवार को गेट मीटिंग आयोजित की गई। आंदोलन की शुरुआत राज्य कर विभाग एवं निदेशालय कोषागार, लक्ष्मी रोड से की गई।
कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे ने किया। गेट मीटिंग का संचालन राज्य कर विभाग के भानु रावत ने किया। गेट मीटिंग में सभी कर्मचारियों को परिषद ने 18 सूत्रीय मांगों की जानकारी दी। सभी कर्मचारियों एवं घटक संगठनों ने कर्मचारी हित में प्रस्तावित द्वितीय चरण के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक चौधरी ओममवीर सिंह, प्रांतीय महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर विभाग जगमोहन सिंह, सुरेश शर्मा (प्रांतीय संगठन मंत्री), सुनील निरंजन (प्रांतीय प्रवक्ता), बलवंत राणा (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), हरीश राणा (उपाध्यक्ष शाखा देहरादून), निशा जुगल (शाखा मंत्री), भानु रावत (पूर्व प्रांतीय महामंत्री), गीता राम डोभाल, रघुवीर तोमर, अरविंद थपलियाल, दिनेश रावत, वर्षा भट्टाचार्य, पूजा कंडवाल, सुनीता जोशी, हरीश राठौर, पंकज डबराल, राकेश मेहता सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। मीटिंग में निदेशालय कोषागार से प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष कोमल उप्रेती एवं सचिव गोपाल बिनवाल भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने बताया कि आज देहरादून के साथ-साथ संपूर्ण प्रदेश के जनपद मुख्यालय एवं विकासखंड मुख्यालयों में भी गेट मीटिंग के माध्यम से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड द्वारा जन जागरण कार्यक्रम कार्मिकों के बीच किया गया। 16 जनवरी को देहरादून में गेट मीटिंग आयोजित की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X