अमर उजाला 8वां ज्योतिष महाकुंभ: ग्राफिक एरा के सहयोग से देहरादून में 24-25 जनवरी को होगा आयोजन, जानें भविष्य
अमर उजाला 8वां ज्योतिष महाकुंभ ग्राफिक एरा के सहयोग से देहरादून में 24-25 जनवरी को आयोजित होगा। ग्रहों, अंकों, कुंडली, हस्तरेखा व जन्मतिथि से आप अपना भविष्य जान सकेंगे।
विस्तार
8वें अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ में ग्रहों की गति, अंकों, कुंडली, जन्मतिथि, हस्तरेखा, हस्ताक्षर से भविष्य का पूर्वानुमान जान सकते हैं। यहां आने वाले 100 से अधिक ज्योतिष विद्वानों से निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
ग्राफिक एरा विवि परिसर में 24 और 25 जनवरी को होने वाले 8वें ज्योतिष महाकुंभ के पंजीकरण चल रहे हैं। अगर आप भी देश के नामी-गिरानी ज्योतिषियों से परामर्श चाहते हैं तो खबर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं। महाकुंभ में दोनों दिन निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श का मौका मिलेगा। मा.सि.रि.
ऐसे कराएं पंजीकरण
8वें ज्योतिष महाकुंभ में निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श के लिए निशुल्क पंजीकरण शुरू हो गया है। आप भी खबर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें। लिंक पर पंतीकरण के लिए स्कैन करें। क्लिक करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराएं और सबमिट कर दें। आपका पंजीकरण हो जाएगा।
ये भी पढे़ं...उत्तराखंड: SIR शुरू होगा तो ही दूसरे राज्यों के मतदाताओं की होगी बीएलओ मैपिंग, अगले माह संभावित
यह हैं सहयोगी
ज्योतिष महाकुंभ में मुख्य सहयोगी ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटेलिटी पार्टनर होटल सैफरन लीफ और विशेष सहयोगी कमल ज्वैलर्स व कॉसवेदा डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड है।

कमेंट
कमेंट X