सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Haridwar Scam Two lakh rupees each were embezzled by declaring living people as deceased

Haridwar: जिंदा लोगों को मृतक बताकर हड़प लिए दो-दो लाख, फर्जीवाड़े पर उप श्रमायुक्त ने बैठाई जांच

बसंत कुमार, संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 15 Jan 2026 03:00 AM IST
विज्ञापन
सार

Haridwar News: पंजीकृत श्रमिकों को फर्जी ढंग से मृतक दर्शाकर दो-दो लाख रुपये निकाल लिए गए। अधिकांश फर्जीवाड़ा ब्लॉक बहादराबाद में होना बताया जा रहा है।

Haridwar Scam Two lakh rupees each were embezzled by declaring living people as deceased
- फोटो : freepik.com(प्रतीकात्मक)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मृत श्रमिक के आश्रितों को सरकार की ओर से दिए जाने वाली योजना में गड़बड़झाला सामने आया है। इसमें जिंदा लोगों को मृतक बताकर दो-दो लाख रुपये हड़प लिए गए हैं। ये सारा खेल श्रम विभाग के अधिकारियों और सेंटरों की मिलीभगत से होना बताया जा रहा है। इस फर्जीवाड़े पर उप श्रमायुक्त ने जांच बैठा दी है।

Trending Videos


उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के मृत्योपरांत आश्रितों को सरकार की ओर से सहायता राशि के रूप में दो-दो लाख रुपये दिए जाते हैं। इसके लिए श्रमिक के परिजनों की ओर से श्रमिक सुविधा केंद्रों से आवेदन किया जाता है। यह आवेदन श्रम प्रवर्तन अधिकारी/पंजीकरण अधिकारी के पास जाता है। जो अनुमोदन कर डीबीटी अधिकारी को भेजते हैं। वहां से धनराशि आश्रित के बैंक खाते में पहुंचती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी दौरान पंजीकृत श्रमिकों को फर्जी ढंग से मृतक दर्शाकर दो-दो लाख रुपये निकाल लिए गए। अधिकांश फर्जीवाड़ा ब्लॉक बहादराबाद में होना बताया जा रहा है। फर्जीवाड़े कर श्रमिक के खाते में पहुंची रकम निकालकर दलालों और अधिकारियों को भी दी जा रही है। इससे जिस आश्रित के बैंक खाते में पैसा पहुंच रहा है उसे महज 70 से एक लाख रुपये मिल रहे हैं। बाकी धन का बंटरबांट हो रहा है।

Accident: हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक-युवती की मौत

सितंबर में पहली बार हुआ फर्जीवाड़ा
योजना में पहली बार फर्जीवाड़ा सितंबर में किया गया। इसमें ग्राम बादशाहपुर, नसीरपुर कलां में दो श्रमिक पुरुषों को मृतक दर्शाकर सरकारी पैसा हजम कर लिया गया। फिर नई कुंडी बिशनपुर में दो महिला श्रमिकों को भी मृतक बताकर योजना की धनराशि हासिल की गई। खाला टीरा में भी एक श्रमिक को मृतक दिखा दो लाख रुपये की राशि आश्रितों के खाते में ट्रांसफर की गई है। जांच होने पर संख्या सौ से अधिक पहुंच सकती है।

मौखिक शिकायत मिली है, लिखित शिकायत का इंतजार किया जा रहा है। फिर भी विभाग ने अपने स्तर से प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी सामने आएगा, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-विपिन कुमार, उप श्रमायुक्त, हरिद्वार

सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजना में भ्रष्टाचार किया जाना गंभीर मामला है। इसकी निष्पक्षता से जांच की जानी चाहिए। मामले को लेकर सीएम से भी मिला जाएगा, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
- सुमित सिंघल, प्रदेश महामंत्री, भारतीय मजदूर संघ

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed