सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Smuggling Innocent children being used in smuggling 12 year old boy caught with smack Vikasnagar Dehradun

Uttarakhand: तस्करी में किया जा रहा मासूमों का इस्तेमाल, पछवादून में स्मैक के साथ पकड़ा गया 12 साल का किशोर

जितेंद्र जोशी, संवाद न्यूज एजेंसी, विकासनगर (देहरादून) Published by: रेनू सकलानी Updated Thu, 15 Jan 2026 02:49 PM IST
विज्ञापन
सार

पछवादून में नशा तस्करी में मासूम बच्चों और किशोरों का इस्तेमाल हो रहा है। कुंजाग्रांट में बच्चे के पास से स्मैक मिली।

Smuggling Innocent children being used in smuggling 12 year old boy caught with smack Vikasnagar Dehradun
मौके पर पहुंची पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विकासनगर पछवादून क्षेत्र में सूखे नशे की तस्करी का ट्रेंड लगातार बदल रहा है। पहले महिलाएं नशा तस्करी कर रही थीं, अब बच्चों और किशोरों के माध्यम से स्मैक, चरस, गांजा आदि पदार्थों की तस्करी व बिक्री कराई जा रही है। हाल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगोंं को एक बच्चे के पास से स्मैक मिली थी।

Trending Videos


लोगों का कहना था कि इससे पूर्व भी क्षेत्र में बच्चों और किशोरों के नशीले पदार्थों की तस्करी करने के मामले सामने आए हैं। उनका कहना है कि कार्रवाई के नाम पर पुलिस नशीले पदार्थों को जूते तले रगड़कर मामला निपटा देती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

नशा तस्करी और बिक्री का गढ़ बन गया कुंजाग्रांट
कुंजाग्रांट क्षेत्र नशा तस्करी और बिक्री का गढ़ बन गया है। क्षेत्र से पछवादून ही नहीं देहरादून और हरिद्वार तक नशे की तस्करी की जाती है। स्मैक, चरस और गांजा आदि नशीले पदार्थों की तस्करी के अधिकतर मामलों में सहारनपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र से यहां आपूर्ति की बात सामने आती है। शुरुआत में कम समय में अधिक रुपये कमाने के लालच में युवा इस जरायम पेशे को अपना रहे थे।


उसके बाद महिलाएं भी इसकी तस्करी के कारोबार से जुड़ने लगीं, लेकिन अब बच्चों और किशोरों से नशा तस्करी कराने के मामले सामने आने से पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं। हाल में स्थानीय ग्राम प्रधान और लोगों की सजगता से बच्चों और किशोरों से नशा तस्करी कराने का मामला उजागर हुआ है।

एक 12 वर्ष के बच्चे को स्मैक के साथ पकड़ा गया, हालांकि बच्चे को यह भी नहीं पता था कि वह क्या लेकर जा रहा है। उसने कहा कि उसकी खाला ने काला से यह सामान मंगवाया था। बच्चा देहरादून का रहने वाला है और खाला के घर आया था। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी बच्चों और किशोरों से तस्करी कराने के मामले सामने आए हैं।

तस्करों और पैडलरों के घरों में लगे हैं कैमरे

पुलिस सीसीटीवी कैमरों से क्षेत्र की निगरानी करती है। अपराध का पता लगाने और आरोपियों की पहचान में सीसीटीवी कैमरे कारगर साबित होते हैं, लेकिन कुंजाग्रांट में तस्करों और पैडलरों ने पुलिस की निगरानी के लिए मकानों के बाहर कैमरे लगाएं हैं। जब पुलिस उन्हें पकड़ने आती है तो वे कैमरे देखकर मकानों के पिछले या छत के रास्ते फरार हो जाते हैं। एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त करने के दौरान पुलिस को यह पता चला था।

पुलिस ने लगातार किया था पैदल गश्त, जागरूकता अभियान चला रही 

 पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर लंबे समय तक क्षेत्र में गश्त किया था। उसके बाद गांव में गोष्ठी आयोजित कर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक कर उनसे नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए सहयोग भी मांगा था लेकिन क्षेत्र में नशे की तस्करी और बिक्री अब भी जारी है।

पुलिस क्षेत्र में आती है और धूप सेंककर चली जाती है। किसी व्यक्ति के पास से नशीला पदार्थ मिलता है तो उसे जूते के नीचे रगड़कर मामला निपटा देती है। ग्रामीण पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। सरकार अगर इसे समाप्त करना चाहे तो एक मिनट में कर सकती है।  - सादिर अली, स्थानीय निवासी

पुलिस लगातार प्राथमिकी दर्ज कर रही है लेकिन नशे की तस्करी और बिक्री पर अंकुश नहीं लग रहा है। पुलिस को नया रास्ता तलाशना होगा। बच्चों, किशोरों और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रभावी कार्रवाई नहीं होती है तो भविष्य में परिणाम और खराब होंगे। - मुसव्विर अली, ग्राम प्रधान कुंजा

ये भी पढे़ं...Body Donation: मिटकर भी अमर हो गई मासूम...पिता ने एम्स ऋषिकेश में आठ दिन के मृत नवजात का किया देहदान

बच्चे से स्मैक मंगवाने का ताजा मामला सामने आया है। पुलिस ने स्मैक मंगवाने वाले को ट्रेस कर लिया है। कुंजाग्रांट क्षेत्र में नशे की बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा। - विनोद गुसाईं, कोतवाली प्रभारी, विकासनगर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed