Uttarakhand: किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण, उच्चस्तरीय SIT का गठन, गहन विवेचना के निर्देश
11 जनवरी को ऊधमसिंह नगर के सुखवंत सिंह ने गौलापार स्थित देवभूमि होटल में अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उसने पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
विस्तार
उत्तराखंड के काशीपुर में किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए आईजी एसटीएफ की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय एसआईटी का गठन किया गया है। इसके साथ ही गहन विवेचना के निर्देश दिए गए हैं।
निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए 12 पुलिस कर्मियों का तत्काल गढ़वाल रेंज के जनपद चमोली और रुद्रप्रयाग स्थानान्तरण किया है। मृतक द्वारा जारी वीडियो और ई-मेल में अंकित तथ्यों के विस्तृत परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।
एसआईटी में ये हैं शामिल
पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ नीलेश आनन्द भरणे की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय एसआईटी में पुलिस अधीक्षक चम्पावत- अजय गणपति, क्षेत्राधिकारी टनकपुर- वन्दना वर्मा, निरीक्षक दिवान सिंह बिष्ट, चंपावत और उपनिरीक्षक मनीष खत्री, चंपावत को सम्मिलित किया गया है।
Uttarakhand: काशीपुर के किसान की आत्महत्या मामला, सीएम धामी बोले-किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
ये है मामला
बता दें कि बीती 11 जनवरी को ऊधमसिंह नगर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा निवासी सुखवंत सिंह (40) ने गौलापार स्थित देवभूमि होटल के कमरा नंबर 101 में अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों के अनुसार प्रॉपर्टी डीलरों ने सुखवंत सिंह से साढ़े तीन करोड़ में भूमि का सौदा कर 50 लाख मूल्य की दूसरी जमीन की रजिस्ट्री करा दी थी। सुखवंत ने आत्महत्या के दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कुंडा थाना के एसओ, पैंगा के चौकी प्रभारी और ऊधमसिंह नगर के एसएसपी पर प्रापर्टी डीलरों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.