Roorkee: कोहरे का असर...ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी, तीन निरस्त, लक्सर-रुड़की हाईवे पर वाहन भी रेंगते नजर आए
कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी होने लगी है। वहीं लक्सर-रुड़की हाईवे पर कोहरे के कारण वाहन रेंगते नजर आए।
विस्तार
कोहरे का असर अब ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने लगा है। सोमवार को लंबी दूरी की योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस, अमृतसर-पूर्णियाकोर्ट जंक्शन जनसेवा एक्सप्रेस और अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रही। इससे लक्सर, हरिद्वार, रुड़की और सहारनपुर की यात्रा करने वाले मुसाफिर परेशान हुए।
मौसम के बदलाव के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनें देरी से अपने गंतव्यों तक पहुंची। इनमें जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 12 घंटे, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस व बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से चली।
लक्ष्मीबाईनगर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन 4-4 घंटे, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस व गोरखपुर- अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन भी 2 से 3 घंटे की देरी से चली। वहीं, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस, हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस, चंदौसी-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से 30 से 60 मिनट की देरी से चली है।
ये भी पढ़ें...Dehradun: सख्ती...पालतू कुत्ते ने किसी को काटा तो मालिक के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी, लगेगा जुर्माना
सीजन के पहले घने कोहरे में रेंगते नजर आए वाहन
सोमवार सुबह सर्द सीजन के पहले घने कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। इससे सुबह में मौसम खासा सर्द रहा। इस सीजन में पहले कोहरे के दौरान लक्सर-हरिद्वार और लक्सर-रुड़की हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। दृश्यता कम होने के कारण कुछ मीटर दूर से आ रहे वाहन भी नजर नहीं आ रहे थे। भारी वाहनों से चारपहिया और दोपहिया वाहनों में केवल हेडलाइट ही नजर आ रही थी। वहीं, सीजन के पहले कोहरे के दौरान सोमवार की सुबह सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक सर्दी का अहसास हुआ। सुबह के समय लोग देरी से घरों के बाहर निकले। सुबह के समय टहलने वाले लोगों की संख्या भी सामान्य दिनों से कम रही।

कमेंट
कमेंट X