{"_id":"672d0c3ca1aa5ed3380f21f4","slug":"fraud-of-rs-28-lakh-in-the-name-of-selling-range-rover-car-dehradun-news-c-5-1-drn1030-542172-2024-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: रेंज रोवर कार बेचने के नाम पर 28 लाख की धोखाधड़ी, पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: रेंज रोवर कार बेचने के नाम पर 28 लाख की धोखाधड़ी, पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा
संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Fri, 08 Nov 2024 06:10 PM IST
विज्ञापन
सार
वह कार खरीदने-बेचने का काम करते हैं। उनके परिचित जितेंद्र निवासी सुभाषनगर को एक रेंज रोवर कार खरीदनी थी।

- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
रेंज रोवर कार बेचने के नाम पर 28 लाख की धोखाधड़ी में लखनऊ स्थित एक शोरूम के मालिक समेत पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि कार खरीदने के लिए 28 लाख रुपये एडवांस दिए गए, लेकिन शोरूम के मालिक से लेकर कर्मचारी कार की डिलीवरी करने में आनाकानी करते रहे। पीड़ित को न तो कार मिली न रकम।

Trending Videos
राजपुर एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि आकाश पाराशर ने शिकायत में बताया कि वह कार खरीदने-बेचने का काम करते हैं। उनके परिचित जितेंद्र निवासी सुभाषनगर को एक रेंज रोवर कार खरीदनी थी। उन्होंने लखनऊ में जेएसवी मोटर्स एंड कंस्ट्रक्शन के शोरूम में बात की। कार खरीदने के लिए शोरूम के कर्मचारी गौरव रस्तोगी को 28 लाख रुपये बुकिंग के लिए दिए गए। बाकी के 44.53 लाख रुपये कार मिलने पर देने थे। कार की डिलीवरी मार्च में होनी थी। समय पर कार नहीं मिली तो उन्होंने गौरव से बात की। गौरव ने शोरूम के महाप्रबंधक संजय चंद्र से बात करने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Haridwar: जंगल से निकलकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे गजराज, देखते ही मची अफरा तफरी
महाप्रबंधक से बात की तो उसने कार की वेटिंग बताकर अगस्त में डिलीवरी का भरोसा दिया। अगस्त में भी कार नहीं मिली तो शोरूम के सीईओ सौरभ चौधरी, लेखाधिकारी आदर्श, मालिक जतिन वर्मा से बात की। आरोप है कि इसके बाद भी कार की डिलीवरी नहीं मिली। पीड़ित इसके बाद पांच अक्तूबर को लखनऊ पहुंचा तो कंपनी में किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने शिकायत पर गौरव रस्तोगी, सौरभ चौधरी, संजय चंद्रा, आदर्श और जतिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।