सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   General VP Malik Statement on Pakistan and china in Dehradun Literature Festival

पाकिस्तान से निपट लेंगे, चीन के मुकाबले हमारी तैयारियां धीमी: जनरल वीपी मलिक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 14 Oct 2019 10:29 AM IST
विज्ञापन
General VP Malik Statement on Pakistan and china in Dehradun Literature Festival
जनरल वीपी मलिक - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

 जनरल वीपी मलिक ने कहा कि पाकिस्तान से तो हमें खतरा है ही, जिससे हम हर समय निपट सकते हैं। लेकिन, जब बात चीन की होती है तो इस मोर्चे पर हमारी तैयारियां काफी धीमी हैं।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि हमारी सेना का आधुनिकीकरण तो हो रहा है लेकिन उस रफ्तार से नहीं। चीन की सेना आधुनिकतम सेना में से एक है। चीन से मुकाबला हम पर भारी पड़ सकता है। यह बात जनरल मलिक ने देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के अंतिम दिन कही। इस फेस्टिवल में अमर उजाला मीडिया पार्टनर है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जनरल वीपी मलिक ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने को सही मगर देर से लिया गया फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि सेना में हर धर्म का सिपाही अपने कर्तव्य का पालन करता है।

राम चंद्र की जय और अल्लाह-हू-अकबर दोनों नारों के साथ लड़ा था युद्ध

युद्ध के समय या उससे पहले उसके लिए कोई धर्म विशेष मायने नहीं रखता बल्कि राष्ट्रवाद ही उसका धर्म होता है। कारगिल युद्ध भारतीय सैनिकों ने राजा राम चंद्र की जय और अल्लाह-हू-अकबर दोनों नारों के साथ लड़ा था।
 
कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर जनरल वीपी मलिक, उस समय के ब्रिगेडियर ओपी यादव और कर्नल अशोक किन्नी ने युद्ध के अनुभवों को साहित्य के मंच पर साझा किया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के हर सैनिक की वीरगाथा देश के लिए महान संदेश है। फेस्टिवल के ‘ब्रेव हर्ट्स ऑफ  कारगिल सत्र’ में लेखक अर्चना बिष्ट ने जनरल मलिक के साथ लिखी अपनी किताब से कुछ अंश साझा किए।
 
जनरल मलिक ने कहा कि पाकिस्तान ने धोखा करके युद्ध किया था लेकिन हमारे सैनिकों ने राष्ट्रधर्म निभाते हुए उसे करारी शिकस्त दी। कारगिल युद्ध में हमारी सेना ने अपने शहीदों को तो सम्मान दिया और प्रत्येक का अंतिम संस्कार कराया। इसके साथ ही 250 पाकिस्तानी सेना के जवानों को भी पूरे सम्मान के साथ दफनाया, जिन्हें पाकिस्तान ने दहशतगर्द कहते हुए अपने सैनिक मानने से इनकार कर दिया था।

43 दिन बाद आया था कैप्टन हनीफुद्दीन का शव

कैप्टन हनीफुद्दीन दिल्ली निजामुद्दीन के रहने वाले थे। राजपुताना राइफल्स का हिस्सा होने के कारण उन्होंने राजा राम चन्द्र की जय ‘वार क्राई’ के साथ युद्ध लड़ा। टोलोलिंग चोटी के पास युद्ध में हनीफुद्दीन शहीद हुए थे, लेकिन उनका शव वहीं रह गया।
दुश्मन की भारी गोलाबारी के बीच उनके शव को नहीं लाया जा सका तो जनरल मलिक हनीफुद्दीन के घर गए और उनकी मां को यह बात बताई। इसके बाद उनकी मां ने जो कहा वह पूरी सेना का मनोबल बढ़ाने वाला था। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के शव को लाने के लिए किसी और मां के लाल की जान मत गंवाना।

...जब अल्लाह हू अकबर के नारे सुनकर भागे पाक सैनिक
एक समय आया कि पाक सैनिक अल्लाह हू अकबर के नारे को सुनकर भाग खड़े हुए। यह समय था जकेला बटालियन के सैनिकों के साथ पाक सैनिकों की लड़ाई का। दरअसल इस बटालियन में कश्मीरी मूल के सैनिक हैं और इसका वार क्राई भी अल्लाह हू अकबर है, जो पाक सैनिकों का था। ऐसे में जब दोनों तरफ  के सैनिकों ने इस नारे को बोलना शुरू किया तो रात के अंधेरे में पाक सैनिक ये नहीं समझ पाए कि ये पाकिस्तानी हैं या भारतीय। इसलिए उन्होंने पोस्ट छोड़कर जान बचाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed