{"_id":"67348cd8c6a6a6111900fead","slug":"green-cess-will-be-automatically-deducted-from-vehicles-coming-to-uttarakhand-read-all-updates-in-hindi-2024-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"जरूरी खबर: उत्तराखंड आने पर वाहनों का स्वत: कटेगा ग्रीन सेस, परिवहन विभाग ने अपनी योजना में किया बदलाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जरूरी खबर: उत्तराखंड आने पर वाहनों का स्वत: कटेगा ग्रीन सेस, परिवहन विभाग ने अपनी योजना में किया बदलाव
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 13 Nov 2024 05:03 PM IST
सार
परिवहन विभाग ने पहले टोल प्लाजा के माध्यम से ग्रीन सेस वसूली की योजना बनाई थी लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया है।
विज्ञापन
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड की सीमा में आने वाले वाहनों का ग्रीन सेस स्वत: कट जाएगा। इसके लिए सभी सीमाओं पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरे लगाए जा चुके हैं। अब परिवहन विभाग यहां ऑटोमेटेड व्हीकल ग्रीन सेस कलेक्शन सिस्टम (एवीजीसीसीएस) शुरू करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी की तलाश तेज हो गई है।
Trending Videos
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ग्रीन सेस वसूलने की अधिसूचना जारी हुई थी। लेकिन, यह प्रभावी ढंग से लागू नहीं हो पाई है। विभाग ने पहले टोल प्लाजा के माध्यम से ग्रीन सेस वसूली की योजना बनाई थी लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Dehradun Accident: पापा आपने खाना खा लिया आप सो जाओ...मैं भी सोने जा रही...फिर सुबह आई कामाक्षी की मौत की खबर
इंटेलिजेंट टोलिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर से एवीजीसीसीएस की शुरुआत की जाएगी। इस योजना के तहत वाहन की नंबर प्लेट को सॉफ्टवेयर पढ़ेगा और सीधे एनपीसीआई को रिक्वेस्ट भेजेगा। एनपीसीआई से उस वाहन का फास्ट टैग का वॉलेट चिह्नित हो जाएगा, जिससे उस खाते से ग्रीन सेस का पैसा स्वत: कट जाएगा।