{"_id":"6973b0abd92405d21e031f5b","slug":"haridwar-aparna-yadav-bathing-at-vip-ghat-when-she-got-angry-at-paparazzi-while-asked-her-about-her-divorce-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: वीआईपी घाट पर स्नान कर रहीं थीं अपर्णा यादव, वीडियो बना रहे पैपराजी के तलाक के सवाल पर भड़कीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: वीआईपी घाट पर स्नान कर रहीं थीं अपर्णा यादव, वीडियो बना रहे पैपराजी के तलाक के सवाल पर भड़कीं
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:05 PM IST
विज्ञापन
सार
अपर्णा यादव ने पैपराजी पर बिना इजाजत वीडियो बनाने का आरोप लगाया और काफी कुछ कहते हुए लताड़ लगा दी।
अपर्णा यादव
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के पूर्व सीएम स्व.मुलायम सिंह यादव की बहू और भाजपा नेत्री शुक्रवार को हरिद्वार में तलाक के सवाल पर भड़क गईं। पत्रकार पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अश्लील तरीके से वीडियो बनाने का आरोप लगाया। इस पर सुरक्षाकर्मी उन्हें छाते की ओट में लेकर चले गए। उन्होंने बातचीत से इन्कार कर दिया।
Trending Videos
यूपी में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव वसंत पंचमी के दिन हरिद्वार में वीआईपी घाट पर स्नान करने पहुंचीं थीं। वीआईपी घाट से निकलते समय पत्रकारों ने अपर्णा से तलाक के संबंध में सवाल पूछ लिया, इससे वह भड़क गईं। स्नान के दौरान अश्लील तरह से वीडियो बनाने का आरोप लगा उन्होंने काफी भला बुरा कहा। घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वसंत पंचमी: हरिद्वार में गंगा स्नान करने घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देव डोलियों ने भी किया स्नान
सूत्रों के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह के उत्तराखंड दौरेे की सूचना पर वह उनसे मिलने आईं थीं। वह गुरु स्वामी रामदेव से तो मिलीं लेकिन उनकी मुलाकात पतंजलि में ठहरे गृहमंत्री से नहीं हो सकी। इस बीच वह स्नान करने वीआईपी घाट पहुंचीं थीं।

कमेंट
कमेंट X