{"_id":"6970cc2b94fa69f0c100f769","slug":"haridwar-news-fire-broke-out-in-room-at-niranjani-akhara-premises-causing-panic-all-belongings-destroyed-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: निरंजनी अखाड़ा परिसर में बने कमरे के AC में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा तफरी, सारा सामान जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: निरंजनी अखाड़ा परिसर में बने कमरे के AC में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा तफरी, सारा सामान जला
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 21 Jan 2026 06:37 PM IST
विज्ञापन
सार
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर परिसर में एक कमरे में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे कमरे में आग लग गई।
निरंजनी अखाड़े के कमरे में लगी आग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी परिसर में बुधवार को अचानक एक कमरे में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया।
Trending Videos
अग्निशमन विभाग के अनुसार, बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर परिसर में एक कमरे में आग लग गई है। सूचना पर एक टीम मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि कमरे में लगे एयर कंडीशनर (एसी) में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी। आग के चलते कमरे में भारी मात्रा में धुआं भर गया, जिससे स्थिति गंभीर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Haridwar: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में आया मातृसदन, स्वामी शिवानंद सरस्वती ने बनाई आंदोलन की रणनीति
फायर कर्मियों ने आग और धुएं पर नियंत्रण पाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया गया और उसे अखाड़ा परिसर के अन्य हिस्सों में फैलने से रोक लिया गया। एफएसओ बीरबल सिंह ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, हालांकि कमरे में रखा कुछ सामान आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुआ है। आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X