{"_id":"6970b1435ed8821b09005189","slug":"rishikesh-amit-shah-arrives-at-centenary-celebrations-of-swargashram-kalyan-patrika-cm-dhami-also-attend-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh: गृह मंत्री अमित शाह ने किया कल्याण पत्रिका के शताब्दी अंक का विमोचन, सीएम धामी भी हुए शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh: गृह मंत्री अमित शाह ने किया कल्याण पत्रिका के शताब्दी अंक का विमोचन, सीएम धामी भी हुए शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 21 Jan 2026 04:32 PM IST
विज्ञापन
सार
स्वर्गाश्रम के गीताभवन में आयोजित कार्यक्रम में आज सुप्रसिद्ध कल्याण पत्रिका के शताब्दी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शाह और सीएम भी पहुंचे हैं।
कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय मंत्री अमित शाह
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज स्वर्गाश्रम जौंक स्थित गीताभवन (नंबर सात) में गीताप्रेस गोरखपुर की सुप्रसिद्ध कल्याण पत्रिका के शताब्दी महोत्सव में पहुंचे। वेद निकेतन हेलीपैड पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वह गीताभवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
Trending Videos
इस दौरान उन्होंने कल्याण पत्रिका के शताब्दी अंक का विमोचन किया।बताया गया कि अब तक कल्याण पत्रिका की 17 करोड़ पचास लाख प्रतियां प्रकाशित हो चुकी हैं।इसके साथ ही आरोग्य अंक का भी विमोचन किया गया। आरोग्य अंक की दो दो लाख 22 प्रतियां प्रकाशित हो चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब यहां करीब दो घंटे का समय व्यतीत करने के बाद वह बैराज रोड होते हुए हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।
Haridwar: आज और कल उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, दो दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। आज देश में आतंकवाद और नक्सलवाद जैसी विकटकारी शक्तियां सिर उठाने का साहस नहीं कर पा रही हैं। आपके अथक प्रयासों का प्रतिफल है कि आज देश सहकारिता के क्षेत्र में भी अद्वितीय प्रगति कर रहा है जिसका समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत संस्था का ढांचा तैयार हो रहा है। गीता प्रेस पिछले सौ वर्षों से हमारी सनातन संस्कृति, धर्मग्रंथों और भारतीय ज्ञान परंपरा के संरक्षण और संवर्धन में अतुलनीय योगदान देती आ रही है। प्राचीन भारत में जब विदेशी शक्तियां वैचारिक भ्रम उत्पन्न कर रही थी, समाज को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही थी, तब गीता प्रेस परिवार ने श्रीमद्भगवद्गीता, श्रीरामचरितमानस, उपनिषदों, पुराणों आदि का हमारे महान सनातनी ग्रंथों का जो सूक्ष्म मूल्य में शुद्ध और प्रमाणिक प्रकाशन कर भारतीय जनमानस को जागृत करने का ऐतिहासिक कार्य किया है।
गीता प्रेस ने 1923 में अपनी स्थापना से अब तक एक सौ एक करोड़ से अधिक धार्मिक पुस्तकों का प्रकाशन कर हमारी संस्कृति और ज्ञान परंपरा को न केवल संजोकर रखा है। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि आज गीता प्रेस के द्वारा प्रारंभ की गई कल्याण पत्रिका का शताब्दी अंक का विमोचन गृह मंत्री द्वारा किा गया। कल्याण पत्रिका न केवल बीते सौ वर्षों से हमारे भीतर अद्भ्यात्मिक चेतना भारतीय जीवन मूल्यों को प्रक्षिप्त करने का कार्य कर रही है बल्कि नैतिकता, सदाचार और सांस्कृतिक चेतना के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। सीएम धामी ने कहा कि हमारी राज्य सरकार देवभूमि उत्तराखंड को देश की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।हम राज्य में सांस्कृतिक मूल्यों और लोकतंत्र को सुरक्षित करने के लिए भी प्रयासरत हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं कल्याण पत्रिका के 100वें अंक के विमोचन के शुभ अवसर पर मौजूद रहने का मौका देने के लिए गीता प्रेस का दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। भारत में हर वह व्यक्ति जिसकी सनातन धर्म में आस्था है, दुनिया में हर वह व्यक्ति जो दुनिया की समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय संस्कृति की ओर देख रहा है, और हर वह व्यक्ति जो इस भूमि से प्यार करता है, वह गीता प्रेस से अनजान नहीं हो सकता।
#WATCH | Rishikesh, Uttarakhand: Union Home Minister Amit Shah says, "All the readers and admirers of Gita Press and Kalyan present in this gathering, I offer my heartfelt greetings to all of you. I want to express my heartfelt gratitude to Gita Press for giving me the… pic.twitter.com/fH5ZCtRWti
— ANI (@ANI) January 21, 2026