{"_id":"69303f85ef9d4b2ea905b1c3","slug":"harish-rawat-will-taste-malta-dehradun-news-c-5-drn1043-848275-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: हरीश रावत चखाएंगे माल्टा का स्वाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: हरीश रावत चखाएंगे माल्टा का स्वाद
विज्ञापन
विज्ञापन
-छह दिसंबर को होगी माल्टा प्रतियोगिता
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत पहाड़ी माल्टा का स्वाद चखाएंगे। उन्होंने छह दिसंबर को पहाड़ी माल्टा पार्टी रखी है। पहली बार माल्टा प्रतियोगिता भी होगी।
हरीश रावत ने बताया कि माल्टा पार्टी हरिद्वार बाईपास स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में होगी। गैरसैंण, मेहलचौरी, रमाड़ी, डीडीहाट, गंगोलीहाट, भीमताल समेत अन्य क्षेत्रों से माल्टा मंगाए जा रहे हैं। इस बार प्रतियोगिता में दो मिनट में जो सबसे ज्यादा माल्टा खाएगा। उनमें तीन माल्टा क्वीन और तीन माल्टा किंग चुने जाएंगे। हरीश रावत पहाड़ी उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए इस तरह के आयोजन करते हैं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत पहाड़ी माल्टा का स्वाद चखाएंगे। उन्होंने छह दिसंबर को पहाड़ी माल्टा पार्टी रखी है। पहली बार माल्टा प्रतियोगिता भी होगी।
हरीश रावत ने बताया कि माल्टा पार्टी हरिद्वार बाईपास स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में होगी। गैरसैंण, मेहलचौरी, रमाड़ी, डीडीहाट, गंगोलीहाट, भीमताल समेत अन्य क्षेत्रों से माल्टा मंगाए जा रहे हैं। इस बार प्रतियोगिता में दो मिनट में जो सबसे ज्यादा माल्टा खाएगा। उनमें तीन माल्टा क्वीन और तीन माल्टा किंग चुने जाएंगे। हरीश रावत पहाड़ी उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए इस तरह के आयोजन करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन