{"_id":"69303de84ae0d7edbe0690ec","slug":"lok-bhavan-will-work-with-the-people-and-for-the-dedication-of-the-people-governor-dehradun-news-c-5-drn1043-848176-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोक के साथ लोक के समर्पण के लिए काम करेगा लोक भवन : राज्यपाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोक के साथ लोक के समर्पण के लिए काम करेगा लोक भवन : राज्यपाल
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की स्वीकृति के क्रम में राजभवन को आधिकारिक रूप से नया नाम लोक भवन प्रदान किया गया है। इस क्रम में बुधवार को मुख्य द्वार पर भी लोक भवन नाम अंकित कर पुनः स्थापित किया गया।
राज्यपाल ने कहा कि संविधान में लोक यानी जनता को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। लोक ही राष्ट्र की शक्ति है। लोक ही लोकतंत्र की आत्मा है। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि लोक भवन उत्तराखंड के नागरिकों के लिए आशा, संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जनसेवा का केंद्र बनेगा। राज्यपाल ने कहा कि लोक भवन जनता की सेवा की उस पवित्र भावना का प्रतीक है, जिसमें हर नागरिक इस भवन का अपना हिस्सा महसूस करे। उन्होंने कहा कि यह भवन केवल प्रशासनिक प्रतिष्ठान का प्रतीक नहीं बल्कि उत्तराखंड के हर व्यक्ति की आकांक्षाओं, उम्मीदों और विश्वास का घर है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि लोक भवन सचमुच लोक के लिए, लोक के साथ और लोक के समर्पण में कार्य करेगा।
Trending Videos
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की स्वीकृति के क्रम में राजभवन को आधिकारिक रूप से नया नाम लोक भवन प्रदान किया गया है। इस क्रम में बुधवार को मुख्य द्वार पर भी लोक भवन नाम अंकित कर पुनः स्थापित किया गया।
राज्यपाल ने कहा कि संविधान में लोक यानी जनता को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। लोक ही राष्ट्र की शक्ति है। लोक ही लोकतंत्र की आत्मा है। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि लोक भवन उत्तराखंड के नागरिकों के लिए आशा, संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जनसेवा का केंद्र बनेगा। राज्यपाल ने कहा कि लोक भवन जनता की सेवा की उस पवित्र भावना का प्रतीक है, जिसमें हर नागरिक इस भवन का अपना हिस्सा महसूस करे। उन्होंने कहा कि यह भवन केवल प्रशासनिक प्रतिष्ठान का प्रतीक नहीं बल्कि उत्तराखंड के हर व्यक्ति की आकांक्षाओं, उम्मीदों और विश्वास का घर है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि लोक भवन सचमुच लोक के लिए, लोक के साथ और लोक के समर्पण में कार्य करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन