भारत-पाक सीमा पर तनाव के बाद जनता की बस एक ही मांग, आतंक का खात्मा करे सेना
पूरे देश में मंगलवार को खुशी का माहौल था। हो भी क्यों न, हमारे जांबाज पायलटों ने पाकिस्तान के आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब जो दिया था। मगर, यह खुशी रात गुजरते ही अजब सी कसक में बदलने लगी। खबर आई कि कश्मीर में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
इसके साथ ही भारत की कार्रवाई में पाक एयरफोर्स का भी एक विमान मार गिराया गया है। सीमा पर इस तरह के युद्ध जैसे हालात देखकर लोगों ने कहा कि आतंकवादियों से बदला लिए बिना नहीं छोड़ेेंगे। हर कोई ताजा जानकारी लेने के लिए टीवी की ओर देखता रहा।
बुधवार को शहर में हर कोई ताजा जानकारी के लिए टीवी और मोबाइल से चिपका रहा। हर किसी में बार्डर की ताजा जानकारी लेने की ललक दिखाई दी। वहीं हर एक की जुबान पर बस एक ही आवाज थी कि इस बार पाकिस्तानियों से आर-पार की लड़ाई कर उसका खात्मा करना करके ही दम लेंगे। लोगों ने कहा कि अब हिंदुस्तानी डरेंगे नहीं बल्कि सेना के जवानों के साथ खड़े होकर लड़ेंगे।
भारतीय सेना जब तक आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब नहीं देगी। तब तक आतंक से भारत को मुक्ति नहीं मिलेगी।
-शक्ति सागर कौशिश
बात और समझौता पहले भी कई बार पाकिस्तान से हो चुका है। कहा कि मोदी 56 इंच का सीना खोलकर युद्ध का शंखनाद करें। आतंक की बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए देश उनके साथ है।
-प्रवीन वर्मा, बिल्ड़िग मैटेरियल सप्लायर
इस बार भारतीय सैनिक पीछे नहीं हटेंगे। अभी तो एयर स्ट्राइक से जवाब दिया है। जल्द रणनीति तैयार कर इससे भी बड़ा जवाब देना चाहिए।
-अखिलेश चमोली, कर्मचारी
शहीदों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। सरकार पाकिस्तानियों को सबक सिखाएगी। जनता को भरोसा है।
-अनिल सिंह रावत, समाजसेवी
अब समय आ गया है कि पाकिस्तानियों को सबक सिखाया जाए। ताकि कोई भी आतंकी भारतीय सेना पर हमला करने से पहले सौ बार विचार करे।
-दिनेश कुमार सिंह, समाजसेवी
इस्लाम में आतंक की कोई जगह नहीं है। आतंक के गढ़ को नष्ट करना बेहद जरूरी है।
-रिजवान अली, वाहन चालक
देश की जनता सरकार व सेना के साथ है। सुबह से टीवी पर जानकारी देकर बेहद दुख महसूस हो रहा है।
-सचिन शर्मा, समाजसेवी