Uttarakhand: प्रदेश में महंगाई दर घटी, फिर भी देश में सबसे अधिक, एनएसओ की ओर से जारी किए गए आंकड़े
अप्रैल 2022 में भी उत्तराखंड की महंगाई दर 6.04 प्रतिशत थी, लेकिन तब 14 राज्यों में उत्तराखंड से अधिक महंगाई थी।राष्ट्रीय स्तर पर भी महंगाई दर में कमी आई है। अप्रैल में भारत की महंगाई दर घटकर 4.7 प्रतिशत रही। जबकि, जनवरी में यह 6.52 प्रतिशत और दिसंबर में 5.72 प्रतिशत थी, लेकिन उत्तराखंड में जनवरी में 6.37 प्रतिशत थी, जिसमें कमी आई।

विस्तार
उत्तराखंड राज्य में पिछले महीनों की तुलना में गत अप्रैल की महंगाई दर कम दर्ज हुई है, लेकिन यह देश में अब भी सबसे अधिक है। यह खुलासा केंद्रीय सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम कार्यावन्यन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के शुक्रवार को जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों से हुआ है।

आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में उत्तराखंड की महंगाई दर 6.04 रही, जो देश के 22 राज्यों से सबसे ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि अप्रैल 2022 में भी उत्तराखंड की महंगाई दर 6.04 प्रतिशत थी, लेकिन तब 14 राज्यों में उत्तराखंड से अधिक महंगाई थी।राष्ट्रीय स्तर पर भी महंगाई दर में कमी आई है।
अप्रैल में भारत की महंगाई दर घटकर 4.7 प्रतिशत रही। जबकि, जनवरी में यह 6.52 प्रतिशत और दिसंबर में 5.72 प्रतिशत थी, लेकिन उत्तराखंड में जनवरी में 6.37 प्रतिशत थी, जिसमें कमी आई। हालांकि, राज्य में महंगाई राष्ट्रीय औसत से भी अधिक रही। इसके अलावा प्रदेश में गांवों की तुलना में शहरों में महंगाई की दर काफी अधिक है।
पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा
शहरी क्षेत्र की महंगाई की दर 7.05 प्रतिशत आंकी गई, जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। उत्तराखंड के बाद तेलंगाना, हरियाणा, केरल, झारखंड की महंगाई दर अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, मांस, मछली, तेल, वसा, सब्जी सस्ती हुई, जबकि अनाज व उससे बने उत्पाद, अंडा, दूध व उससे निर्मित उत्पाद, मसाले, दालें, कपड़ा, ईंधन महंगे हुए।
उत्तराखंड के शहरों और गांवों में महंगाई दर
माह व वर्ष ग्रामीण शहरी कुल
अप्रैल 23 5.45 7.05 6.04
अप्रैल 22 6.53 5.21 6.04
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: प्रदेश की एक-एक इंच भूमि का हिसाब जुटाएगी सरकार, पूरे राज्य का जीआईए मैप किया जाएगा तैयार
दिसंबर 22 और जनवरी 23 में महंगाई दर
माह महंगाई दर
दिसंबर 6.31
जनवरी 6.37
सबसे अधिक महंगाई दर वाले 10 राज्य
राज्य महंगाई दर (% में)
1. उत्तराखंड 6.04
2. तेलंगाना 6.02
3. हरियाणा 5.68
4. केरल 5.63
5. झारखंड 5.62
6. तमिलनाडु 5.61
7. राजस्थान 5.41
8. बिहार 5.33
9. उत्तरप्रदेश 5.29
10. आंध्रप्रदेश 5.18
नोटः अप्रैल 2023 में भारत की महंगाई की दर 4.7 प्रतिशत आंकी गई।