{"_id":"6924642d199f753885009b29","slug":"instructions-to-set-up-computer-labs-in-pm-shri-schools-within-a-month-dehradun-news-c-5-drn1043-841522-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: पीएमश्री स्कूलों में एक महीने के भीतर कंप्यूटर लैब बनाने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: पीएमश्री स्कूलों में एक महीने के भीतर कंप्यूटर लैब बनाने के निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएमश्री स्कूलों में एक महीने के भीतर कंप्यूटर लैब बनाने के निर्देश
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की पीएमश्री स्कूलों की समीक्षा
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में पीएमश्री स्कूलों की समीक्षा करते हुए एक महीने के भीतर सभी पीएमश्री स्कूलों में कंप्यूटर लैब बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, पुस्तकालयों की स्थापना में भी तेजी लाई जाए। इसके लिए जल्द बजट आवंटित किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने कहा, 32 पीएमश्री स्कूलों में एकीकृत विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना में भी तेजी लाई जाए। एक माह के भीतर इसके लिए बजट जारी कराया जाए। उन्होंने टिंकरिंग लैब उपलब्ध कराने के लिए आईआईटी कानपुर से संवाद कर निर्धारित समय सीमा के भीतर इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान बताया गया कि प्रदेश में कुल 226 विद्यालयों को पीएमश्री विद्यालयों के रूप में चुना गया है। इसमें 34 प्राथमिक एवं 192 माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इसके साथ ही 15 अन्य विद्यालयों को स्वीकृति मिली है। बताया गया कि पीएमश्री के 22 कंपोनेंट में से 16 को शत प्रतिशत लागू कर दिया गया है।
Trending Videos
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की पीएमश्री स्कूलों की समीक्षा
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में पीएमश्री स्कूलों की समीक्षा करते हुए एक महीने के भीतर सभी पीएमश्री स्कूलों में कंप्यूटर लैब बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, पुस्तकालयों की स्थापना में भी तेजी लाई जाए। इसके लिए जल्द बजट आवंटित किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने कहा, 32 पीएमश्री स्कूलों में एकीकृत विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना में भी तेजी लाई जाए। एक माह के भीतर इसके लिए बजट जारी कराया जाए। उन्होंने टिंकरिंग लैब उपलब्ध कराने के लिए आईआईटी कानपुर से संवाद कर निर्धारित समय सीमा के भीतर इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक के दौरान बताया गया कि प्रदेश में कुल 226 विद्यालयों को पीएमश्री विद्यालयों के रूप में चुना गया है। इसमें 34 प्राथमिक एवं 192 माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इसके साथ ही 15 अन्य विद्यालयों को स्वीकृति मिली है। बताया गया कि पीएमश्री के 22 कंपोनेंट में से 16 को शत प्रतिशत लागू कर दिया गया है।