{"_id":"697ba24366e1265ea301e396","slug":"international-yoga-festival-2026-will-held-in-rishikesh-from-16th-to-22nd-february-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"International Yoga Festival: अब सिर्फ आसन नहीं, जीवन बदलने का महाकुंभ, 16 से 22 फरवरी तक होगा आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
International Yoga Festival: अब सिर्फ आसन नहीं, जीवन बदलने का महाकुंभ, 16 से 22 फरवरी तक होगा आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:48 PM IST
विज्ञापन
सार
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन 16 से 22 मार्च तक किया जाएगा। बृहस्पतिवार को जीएमवीएन के गंगा रिजाॅर्ट में योग महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की गई।
योग महोत्सव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इस बार अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव सिर्फ आसनों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह तन, मन और जीवनशैली के कायाकल्प का महाकुंभ बनेगा। मुनि की रेती स्थित जीएमवीएन गंगा रिजॉर्ट में आयोजित होने वाला यह उत्सव इस वर्ष मानसिक स्वास्थ्य, सात्विक खान-पान और संतुलित जीवनशैली पर विशेष ध्यान केंद्रित करेगा, जहां योग की गहराई के साथ-साथ स्थानीयता की गूंज भी सुनाई देगी।
Trending Videos
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन 16 से 22 मार्च तक किया जाएगा। बृहस्पतिवार को जीएमवीएन के गंगा रिजाॅर्ट में योग महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की गई। जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि इस बार योग महोत्सव में कुछ नए बदलाव किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: अब यमुनोत्री धाम में भी गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक, बदरी-केदार व गंगोत्री में भी एंट्री नहीं
महोत्सव में उभरते स्थानीय कलाकारों को मंच दिया जाएगा, ताकि उनकी प्रतिभा को पहचान मिल सके। साथ ही पहाड़ी उत्पादों के स्टॉलों को विशेष बढ़ावा दिया जाएगा। योग महोत्सव में स्थानीय योगाचार्यों के साथ-साथ स्कूलों एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि आयोजन का प्रचार-प्रसार और अधिक प्रभावी हो सके।
बैठक के दौरान वेद प्रकाश मैठाणी ने सुझाव दिया कि जीएमवीएन पहाड़ी उत्पादों को अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित कर देश-विदेश तक प्रचारित करे, जिससे स्थानीय उत्पादों को स्थायी पहचान मिल सके। इस अवसर पर बी चंद्रा, कनिका, दीपक रावत, अमिता मेवाड़ और आरपी ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X