{"_id":"6928686c8116c5483d01771b","slug":"junior-assistant-recruitment-result-released-document-verification-from-1st-dehradun-news-c-5-drn1043-844106-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"UKSSSC: विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक व अन्य भर्तियों का रिजल्ट जारी, एक से शुरू होगा अभिलेख सत्यापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UKSSSC: विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक व अन्य भर्तियों का रिजल्ट जारी, एक से शुरू होगा अभिलेख सत्यापन
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Thu, 27 Nov 2025 08:34 PM IST
सार
अभिलेख सत्यापन एक दिसंबर से शुरू होकर अगले साल एक जनवरी तक चलेगा। इसके बाद अर्ह अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के आधार पर कुल पदों के सापेक्ष अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा।
विज्ञापन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर सहायक, स्वागती, मेट, कार्य पर्यवेक्षक, आवास निरीक्षक व सर्वे लेखपाल भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। चुने गए अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन एक दिसंबर से शुरू होगा।
Trending Videos
आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि इस साल 19 जनवरी को यह परीक्षा कराई गई थी, जिसके आधार पर 28 मार्च को टंकण परीक्षा के लिए औपबंधित श्रेष्ठता सूची जारी हुई थी। टंकण परीक्षा 18 अगस्त से पांच सितंबर के बीच कराई गई। कुल रिकित्यों के डेढ़ गुना अनुपात में रिजल्ट जारी किया गया है, जिनका अभिलेख सत्यापन किया जाएगा। यह अंतिम चयन परिणाम नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नियुक्ति पत्र वितरण: बोले सीएम धामी; उत्तराखंड में अगले एक साल में 12 हजार पदों पर होगी भर्ती, कैलेंडर तैयार
अभिलेख सत्यापन एक दिसंबर से शुरू होकर अगले साल एक जनवरी तक चलेगा। इसके बाद अर्ह अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के आधार पर कुल पदों के सापेक्ष अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा। अभिलेख सत्यापन आयोग कार्यालय में होगा, जिसका शेड्यूल भी वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है। अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी भी होगी।