सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   leopard Terror fear of leopard dulled wedding ceremonies colors movement is difficult for people Srinagar

Srinagar: गुलदार के भय से शादी समारोह के रंग भी हुए फीके, रात तक नहीं रुक रहे लोग, बस औपचारिकता कर लौट रहे

संवाद न्यूज एजेंसी, श्रीनगर गढ़वाल Published by: रेनू सकलानी Updated Fri, 28 Nov 2025 11:51 AM IST
सार

गुलदार के भय से शादी समारोह के रंग भी फीके हो गए हैं।लोग शादियों में रात तक नहीं रुक पा रहे हैं। बस औपचारिकता कर घर लौट रहे हैं।

विज्ञापन
leopard Terror fear of leopard dulled wedding ceremonies colors  movement is difficult for people Srinagar
गुलदार - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रीनगर नगर की बस्तियों में गुलदार की लगातार चहलकदमी से लोगों का अंधेरा होने के बाद कहीं आना-जाना मुश्किल हो गया है। भक्तियाना, डाकबंगला, श्रीकोट से लेकर बजीरों का बाग तक के क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग दहशत में हैं। स्थिति यह है कि अब लोग शादियों में रात को शामिल होने से भी कतरा रहे हैं।

Trending Videos

बुधवार देर शाम भक्तियाना के शीतला देवी मंदिर रोड पर गुलदार दिखा। कुछ ही देर बाद महिला थाना (पुराना आईटीआई) के पास भी कैमरे में उसकी चहलकदमी कैद हो गई। मंगलवार रात बजीरो के बाग में वह गाय का पीछा करते हुए सीसीटीवी में दिखा। लोगों का कहना है कि गुलदार दिन में भी दिख रहा है। ऐसे में अब घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग
अजय काला, समीर बिष्ट, महंत महेश गिरी, हेमेंद्र भट्ट, गजेंद्र मैठाणी, रक्षित बहुगुणा और अंजना रावत बताते हैं कि गुलदार के खौफ से लोगों की खुशियां फीकी पड़ गई हैं। शादी में अब बस औपचारिकता निभाकर लौट रहे हैं। बच्चे तो घरों से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं।


घसिया महादेव, डाक बंगला, बजीरो का बाग, भक्तियाना, श्रीकोट, इंटर कॉलेज रोड में लोग हर कदम पर सतर्क होकर चल रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से कहा है कि आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार का रोज दिखना खतरे का संकेत है। विभाग तत्काल गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौटियाल ने कहा कि गुलदार की चहलकदमी की शिकायतें मिल रही है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही टीम को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है।

 

खंडाह के समीप गुलदार पिंजरे में हुआ कैद, खौफ बरकरार

कोटी और नयालगढ़ क्षेत्र में सक्रिय एक गुलदार को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर दिया है। बृहस्पतिवार को सुबह के समय गुलदार पिंजरे में पकड़ा गया। इससे क्षेत्र के लोगों को कुछ राहत मिली है। लोगों का कहना है कि अभी क्षेत्र में और गुलदार सक्रिय हैं। इनको पकड़ने के लिए वन विभाग को पहल करनी चाहिए।

वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि नयालगढ़ के समीप लदानो में लगे पिंजरे में गुलदार कैद हुआ है जिसकी उम्र करीब 4 वर्ष है। उन्होंने बताया कि गुलदार को पौड़ी ले जाया गया है। डॉक्टरों द्वारा गुलदार का परीक्षण कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि खंडाह क्षेत्र के कोटी और नयालगढ़ में वन विभाग की टीम तैनात है।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand:  एसआईआर...2003 की मतदाता सूची जारी, 18 विधानसभा सीटें आज अस्तित्व में नहीं, नाम खोजना चुनौती

यहां पर अभी दो पिंजरे लगाए गए हैं। टीम के साथ शूटर भी हैं। स्कूल के समय पर स्कूली बच्चों व घास लेने जंगल जा रही महिलाओं की गुलदार से बचाव के लिए निगरानी की जा रही है। टीम की ओर से क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है व लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed