Srinagar: गुलदार के भय से शादी समारोह के रंग भी हुए फीके, रात तक नहीं रुक रहे लोग, बस औपचारिकता कर लौट रहे
गुलदार के भय से शादी समारोह के रंग भी फीके हो गए हैं।लोग शादियों में रात तक नहीं रुक पा रहे हैं। बस औपचारिकता कर घर लौट रहे हैं।
विस्तार
श्रीनगर नगर की बस्तियों में गुलदार की लगातार चहलकदमी से लोगों का अंधेरा होने के बाद कहीं आना-जाना मुश्किल हो गया है। भक्तियाना, डाकबंगला, श्रीकोट से लेकर बजीरों का बाग तक के क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग दहशत में हैं। स्थिति यह है कि अब लोग शादियों में रात को शामिल होने से भी कतरा रहे हैं।
बुधवार देर शाम भक्तियाना के शीतला देवी मंदिर रोड पर गुलदार दिखा। कुछ ही देर बाद महिला थाना (पुराना आईटीआई) के पास भी कैमरे में उसकी चहलकदमी कैद हो गई। मंगलवार रात बजीरो के बाग में वह गाय का पीछा करते हुए सीसीटीवी में दिखा। लोगों का कहना है कि गुलदार दिन में भी दिख रहा है। ऐसे में अब घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग
अजय काला, समीर बिष्ट, महंत महेश गिरी, हेमेंद्र भट्ट, गजेंद्र मैठाणी, रक्षित बहुगुणा और अंजना रावत बताते हैं कि गुलदार के खौफ से लोगों की खुशियां फीकी पड़ गई हैं। शादी में अब बस औपचारिकता निभाकर लौट रहे हैं। बच्चे तो घरों से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं।
घसिया महादेव, डाक बंगला, बजीरो का बाग, भक्तियाना, श्रीकोट, इंटर कॉलेज रोड में लोग हर कदम पर सतर्क होकर चल रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से कहा है कि आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार का रोज दिखना खतरे का संकेत है। विभाग तत्काल गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौटियाल ने कहा कि गुलदार की चहलकदमी की शिकायतें मिल रही है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही टीम को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है।
खंडाह के समीप गुलदार पिंजरे में हुआ कैद, खौफ बरकरार
कोटी और नयालगढ़ क्षेत्र में सक्रिय एक गुलदार को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर दिया है। बृहस्पतिवार को सुबह के समय गुलदार पिंजरे में पकड़ा गया। इससे क्षेत्र के लोगों को कुछ राहत मिली है। लोगों का कहना है कि अभी क्षेत्र में और गुलदार सक्रिय हैं। इनको पकड़ने के लिए वन विभाग को पहल करनी चाहिए।
वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि नयालगढ़ के समीप लदानो में लगे पिंजरे में गुलदार कैद हुआ है जिसकी उम्र करीब 4 वर्ष है। उन्होंने बताया कि गुलदार को पौड़ी ले जाया गया है। डॉक्टरों द्वारा गुलदार का परीक्षण कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि खंडाह क्षेत्र के कोटी और नयालगढ़ में वन विभाग की टीम तैनात है।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: एसआईआर...2003 की मतदाता सूची जारी, 18 विधानसभा सीटें आज अस्तित्व में नहीं, नाम खोजना चुनौती
यहां पर अभी दो पिंजरे लगाए गए हैं। टीम के साथ शूटर भी हैं। स्कूल के समय पर स्कूली बच्चों व घास लेने जंगल जा रही महिलाओं की गुलदार से बचाव के लिए निगरानी की जा रही है। टीम की ओर से क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है व लोगों को जागरूक किया जा रहा है।