{"_id":"68c8476104ffc531340563e6","slug":"kedarnath-heli-seva-helicopters-could-not-fly-due-to-bad-weather-dense-fog-600-tickets-cancelled-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kedarnath Heli Seva: खराब मौसम के कारण नहीं उड़े हेलिकॉप्टर, घना कोहरा छाया, 600 टिकट किए रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kedarnath Heli Seva: खराब मौसम के कारण नहीं उड़े हेलिकॉप्टर, घना कोहरा छाया, 600 टिकट किए रद्द
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्रप्रयाग
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 15 Sep 2025 10:37 PM IST
विज्ञापन
सार
छह हेली कंपनियों के हेलिपैड गुप्तकाशी, फाटा और सेरसी पर यात्रियों की भीड़ रही, लेकिन उड़ान नहीं भर पाने से यात्रियों में निराशा रही।

केदारनाथ में हेलिकॉप्टर
- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
सोमवार को खराब मौसम के कारण केदारनाथ धाम के लिए हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके। इस दौरान करीब 600 टिकट रद्द किए गए। सोमवार को सुबह से ही केदारघाटी से केदारनाथ तक घना कोहरा छाया रहा। दिन चढ़ने के बाद भी क्षेत्र में मौसम में कोई सुधार नहीं हुआ, जिस कारण केदारघाटी के हेलिपैड से हेलिकॉप्टर केदारनाथ के लिए उड़ान नहीं भर सके।

Trending Videos
इस दौरान सभी छह हेली कंपनियों के हेलिपैड गुप्तकाशी, फाटा और सेरसी पर यात्रियों की भीड़ रही, लेकिन उड़ान नहीं भर पाने से यात्रियों में निराशा रही। इस दौरान करीब 600 टिकट रद्द किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: खिसक रहे ग्लेशियर...टिहरी जिले की नदियां और गदेरे बदल रही अपना स्वरूप, बस्तियों के लिए खतरा
हेलिकॉप्टर सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के दूसरे चरण की यात्रा शुरू हाेनी थी। मगर मौसम के कारण हेलिकॉप्टर की एक भी शटल नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में ट्रांस भारत, हिमालयन, थंबी, ग्लोबल वेक्ट्रा, पवन हंस और ऐरो हेली कंपनी हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन कर रही है।