सब्सक्राइब करें

बादल फटा, नदियां बिफरीं: जान बचाने के लिए लोग बिजली के खंभों पर चढ़ गए, देहरादून में दिखा ऐसा खौफनाक मंजर

अमर उजाला न्यूज डेस्क, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Tue, 16 Sep 2025 04:16 PM IST
सार

 देहरादून में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। आपदा में दस लोगों की मौत हो गई है। नदियों ने विकराल रूप धारण कर लिया है और लोग भयभीत हैं।

विज्ञापन
Uttarakhand Dehradun Cloudburst Sahastradhara Flood Heavy Rain People climbed the pillars in fear
देहरादून के ठाकुरपुर में जान बचाने के लिए खंभों पर चढ़ गए लोग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

बादल फटे, नदियों ने विकराल रूप लिया और देहरादून दहल उठा। इतनी तेज़ बारिश कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। चारों ओर पानी ही पानी, सड़कें बह गईं, घरों में कीचड़ भर गया, और कई ज़िंदगियां पल भर में थम गईं। हालत इतनी बेकाबू हो गई कि लोग जान बचाने के लिए बिजली के खंभों पर चढ़ गए। जमीन पर पानी ही पानी देख हर कोई सहम गया।

loader


देहरादून के प्रेमनगर, ठाकुरपुर, सहस्त्रधारा, मालदेवता जैसे इलाकों में बादल फटने के बाद ऐसा खौफनाक मंजर सामने आया, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। आपदा में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई अभी भी लापता हैं। एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू कर कई जिंदगियों को मौत के मुंह से बाहर निकाला।

बादल फटने से आई बाढ़ में लोग इतने डर गए कि जान बचाने के लिए बिजली के खंभों पर चढ़ गए। कोई छत पर था, कोई पेड़ पर, और कोई खंभे पर लटक गया। ताकि पानी का बहाव उन्हें साथ न ले जाए।

Trending Videos
Uttarakhand Dehradun Cloudburst Sahastradhara Flood Heavy Rain People climbed the pillars in fear
देहरादून के ठाकुरपुर में जान बचाने के लिए खंभों पर चढ़ गए लोग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र के परवल में आसन नदी उफान पर आ गई और उसके रौद्र रूप में दर्जनों घर जलमग्न हो गए। प्रेमनगर क्षेत्र के परवल में एक ट्रैक्टर में सवार 14-15 मजदूर बह गए, जिनमें से अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बाकी की तलाश जारी है। सहस्त्रधारा और नया गांव से भी शव बरामद किए गए, जिससे कुल मृतकों की संख्या 10 हो चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand Dehradun Cloudburst Sahastradhara Flood Heavy Rain People climbed the pillars in fear
लोगों की भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ठाकुरपुर इलाके में हालात इतने भयावह हो गए कि लोग जान बचाने के लिए बिजली के खंभों और ऊंची जगहों पर चढ़ गए। पानी के तेज़ बहाव ने कुछ ही देर में सड़कें, गाड़ियां, और घर सब निगल लिए। कई घरों में कीचड़ भर गया, पुल टूट गए और संपर्क मार्ग कट गए।
Uttarakhand Dehradun Cloudburst Sahastradhara Flood Heavy Rain People climbed the pillars in fear
लोगों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसी दौरान, देहरादून-हरिद्वार हाईवे, मसूरी-देहरादून मार्ग, और जखन नदी का पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यातायात पूरी तरह से प्रभावित है।

ये भी पढ़ें...Dehradun Cloudburst:  सहस्रधारा में बादल फटने से तबाही, शिवलिंग जलमग्न, मसूरी में एक मजदूर की मौत...तस्वीरें

विज्ञापन
Uttarakhand Dehradun Cloudburst Sahastradhara Flood Heavy Rain People climbed the pillars in fear
रेस्क्यू करती एनडीआरएफ की टीम - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बताया कि केंद्र सरकार पूरी तरह राज्य के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर आपदा की जानकारी ली और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा न करें, झुग्गियों में रह रहे लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं और किसी भी आपदा की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed