{"_id":"68c457aeab080d0ff30739ed","slug":"kotdwar-news-leopard-killed-four-year-old-girl-child-in-pokhara-range-srikot-village-body-found-2025-09-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar: पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में गुलदार ने चार साल की बच्ची को बनाया निवाला, घर से कुछ दूरी पर मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar: पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में गुलदार ने चार साल की बच्ची को बनाया निवाला, घर से कुछ दूरी पर मिला शव
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन
सार
गुलदार ने देर रात बच्ची पर हमला किया। बच्ची का शव बरादम हो गया है। वहीं, घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
कोटद्वार में देर रात दर्दनाक घटना हो गई। पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में एक गुलदार ने चार साल की बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला। बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर बरामद हुआ है।

Trending Videos
Kedarnath Heli Seva: पहले दिन 4700 टिकट बुक, 15 से 22 सितंबर तक की यात्रा के लिए हो रही बुकिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब आठ बजे की है। गुलदार ने रिया(4) पुत्री जितेंद्र रावत पर हमला किया और उसे घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान परिवार में हड़कंप मच गया। सभी ने बची को ढ़ूंढना शुरू किया। बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर मिल गया है। सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह टीम के साथ गांव के लिए रवाना हो गए हैं।