सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Landslide again in Karnaprayag Debris entered house on highway, people were rescued in chamoli

Karnaprayag Landslide: घरों और होटल में घुसा मलबा, लोगों ने भागकर बचाई जान, बोल्डर गिरने से दबी टैक्सी

अमर उजाला नेटवर्क, चमोली Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 03 Jul 2025 02:38 PM IST
विज्ञापन
सार

कर्णप्रयाग में एक बार फिर भूस्खलन हुआ है। हाईवे किनारे मकान में भूस्खलन का मलबा घुस गया है। घर में रहने वाले लोगों सुरक्षित स्थान पर लाया गया।

Landslide again in Karnaprayag Debris entered house on highway, people were rescued in chamoli
कर्णप्रयाग में फिर हुआ भूस्खलन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader

विस्तार
Follow Us

कर्णप्रयाग के उमट्टा के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया। रात करीब एक बजे पहाड़ी से भूस्खलन का मलबा हाईवे किनारे स्थित एक होटल में चला गया। इस दौरान होटल मे रह रहे होटल संचालक का परिवार और स्टॉफ ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं इस दौरान वहां से गुजर रही एक टैक्सी वाहन भी मलबे में दब गया।

विज्ञापन
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन



वाहन में सवार लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। बृहस्पपितवार सुबह एनएच द्वारा एक छोर से लगातार मलबा साफ करने का काम किया जा रहा है। लेकिन भारी मात्रा में मलबा आने से एनएच खोलने में अभी कुछ समय और लग सकता है। जबकि पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर भी गिर रहे है।

हाईवे के बंद होने से दोनो छाेरो पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। पुलिस ने सिवाई होते हुए बदरीनाथ और अन्य स्थानों को वाहनों को डायवर्ट किया है। जबकि मौके पर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार, एनएच के अधिकारी भी मौजूद है। वहीं मलबे के कारण जल संस्थान के पाइप भी दब हुए है।

देहरादून समेत चार जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
दून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिले में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश की संभावना है।

 

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक येलो अलर्ट वाले चारों जिलों के अधिकांश हिस्सों में बारिश के कई दौर देखने को मिल सकते हैं। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के मुताबिक अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। कुछ पर्वतीय हिस्सों में तीव्र बौछार की भी स्थिति देखने को मिल सकती है।

दून में हल्की बारिश के बाद धूप निकलने से पारा 2.5 डिग्री बढ़ा
राजधानी में बुधवार को हल्की बारिश के बाद धूप निकलने से अधिकतम तापमान में 2.5 और न्यूनतम तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, आने वाले दिनों में कई दौर की बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के मुताबिक देहरादून में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।

बृहस्पतिवार को भी दून में गर्जन के साथ कई दौर की बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट का अनुमान है। बुधवार की बात करें तो दून का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा। जबकि, न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed