{"_id":"686593e7d248ff2c4b009b78","slug":"youth-arrested-for-running-away-after-filling-diesel-vikas-nagar-news-c-5-1-drn1046-729599-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: जीप में डीजल भरवाकर भागे युवक चकराता में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: जीप में डीजल भरवाकर भागे युवक चकराता में गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Updated Thu, 03 Jul 2025 01:47 AM IST
विज्ञापन


विज्ञापन
Trending Videos
हरिद्वार जिले के रुड़की के मंगलौर स्थित एक पेट्रोल पंप से जीप में पांच हजार रुपये का डीजल भरवाने के बाद संचालक से मारपीट कर भागने वाले चार युवकों को चकराता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चारों युवकों को मंगलौर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक जीप मंगलौर स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंची। जीप में चार युवक सवार थे। युवकों ने जीप में पांच हजार रुपये का पेट्रोल भरवाया। कर्मचारी के रुपये मांगने पर युवक भड़क गए। युवकों ने पेट्रोल पंप संचालक के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए।
मंगलौर पुलिस को पहले युवकों की लोकेशन मसूरी के कैंपटी क्षेत्र में मिली। बुधवार सुबह युवकों की लोकेशन चकराता में पाई गई। मंगलौर पुलिस ने चकराता पुलिस को सूचित किया। चकराता पुलिस ने चारों युवकों को चिरमिरी टॉप के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी चकराता चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि युवकों को जीप के साथ मंगलौर पुलिस को सौंप दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक जीप मंगलौर स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंची। जीप में चार युवक सवार थे। युवकों ने जीप में पांच हजार रुपये का पेट्रोल भरवाया। कर्मचारी के रुपये मांगने पर युवक भड़क गए। युवकों ने पेट्रोल पंप संचालक के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलौर पुलिस को पहले युवकों की लोकेशन मसूरी के कैंपटी क्षेत्र में मिली। बुधवार सुबह युवकों की लोकेशन चकराता में पाई गई। मंगलौर पुलिस ने चकराता पुलिस को सूचित किया। चकराता पुलिस ने चारों युवकों को चिरमिरी टॉप के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी चकराता चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि युवकों को जीप के साथ मंगलौर पुलिस को सौंप दिया गया है।
कमेंट
कमेंट X