{"_id":"5da342888ebc3e93b31a76f9","slug":"mark-tully-told-about-congress-in-dehradun-literature-festival","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"लिटरेचर फेस्टिवल में बोले मार्क टुली, गांधी परिवार नहीं बाहरी नेता को संभालनी होगी कांग्रेस की कमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लिटरेचर फेस्टिवल में बोले मार्क टुली, गांधी परिवार नहीं बाहरी नेता को संभालनी होगी कांग्रेस की कमान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 14 Oct 2019 08:27 AM IST
विज्ञापन
सार
- कहा कि राजीव गांधी के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद ही कांग्रेस की स्थिति खराब होने लगी थी।
- कहा-ये देश कांग्रेस मुक्त नहीं बल्कि भाजपा बुक्ड कंट्री बन गया है।

मार्क टुली
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
कांग्रेस को दोबारा जिंदा करने के लिए गांधी परिवार से बाहर के किसी नेता को कमान संभालनी होगी। प्रियंका गांधी भी अध्यक्ष के तौर पर राइट चॉइस नहीं है। कांग्रेस के पास नेताओं की कमी नहीं है, लेकिन सिर्फ गांधी परिवार पर निर्भरता के चलते उसकी स्थिति खराब हुई है। देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे और अंतिम दिन ‘इंडिया अनएंडिंग जर्नी’ विषय पर संवाद करते हुए प्रख्यात पत्रकार मार्क टुली ने यह बातें कहीं।
विज्ञापन
Trending Videos
रविवार को लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचे मार्क टुली ने कहा कि राजीव गांधी के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद ही कांग्रेस की स्थिति खराब होने लगी थी। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में इसका ग्राफ तेजी से गिरा है। इसकी लोकप्रियता बहुत घट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिस तेजी से देश के तमाम राज्यों ‘विशेषकर दक्षिण भारत, जहां भाजपा का प्रभाव नहीं था’ में भाजपा ने अपना प्रभाव बढ़ाया है। इससे कहा जा सकता है कि ये देश कांग्रेस मुक्त नहीं बल्कि भाजपा बुक्ड कंट्री बन गया है।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सुधार की जरूर
मार्क टुली ने कहा कि उन्होंने देश में अब तक कई प्रधानमंत्री देखे हैं। उनमें से सब में कुछ अच्छाइयां और कुछ बुराइयां रहीं। लेकिन, व्यक्तिगत तौर पर उन्हें मोरारजी देसाई अब तक के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री लगते हैं।
प्रख्यात पत्रकार मार्क टुली ने कहा कि भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सुधार की बहुत जरूरत है। बड़ी संख्या में ऐसे पत्रकार हैं, जिन्हें विषयों की जानकारी ही नहीं होती। उन्होंने टीवी एंकरों के आक्रामक व्यवहार और एकतरफा रिपोर्टिंग को पूरी तरह गलत बताया।
प्रख्यात पत्रकार मार्क टुली ने कहा कि भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सुधार की बहुत जरूरत है। बड़ी संख्या में ऐसे पत्रकार हैं, जिन्हें विषयों की जानकारी ही नहीं होती। उन्होंने टीवी एंकरों के आक्रामक व्यवहार और एकतरफा रिपोर्टिंग को पूरी तरह गलत बताया।
कहा कि पत्रकार को विनम्र और निष्पक्ष होना चाहिए। स्टूडियो में किसी को बुलाकर सवाल पूछे जाने चाहिए। लेकिन, आज ज्यादातर एंकर अपनी ही बात करते हैं और सामने वाले को बोलने का मौका नहीं देते। यह गलत है।