{"_id":"681db9cd99f32a8c870aae99","slug":"mussoorie-accident-swift-car-fell-into-ditch-four-people-badly-injured-with-driver-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mussoorie Accident: खाई में गिरी पर्यटकों की कार, चालक समेत चार लोग थे सवार, मची चीख पुकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mussoorie Accident: खाई में गिरी पर्यटकों की कार, चालक समेत चार लोग थे सवार, मची चीख पुकार
संवाद न्यूज एजेंसी, मसूरी
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 09 May 2025 03:07 PM IST
विज्ञापन
सार
कार लाल टिब्बा से भट्टा फॉल की तरफ जा रही थी, तभी अचानक सड़क पर जानवर आ गया। जानवर को बचाने के चक्कर में कार खाई में जा गिरी।

खाई में गिरी कार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
मसूरी में शुक्रवार को पर्यटकों की एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चालक और महाराष्ट्र के तीन यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सिटी कंट्रोल को सूचना मिली थी कि गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के पास एक वाहन खाई में गिर गई। मौके पर पहुंची टीम ने वाहन संख्या(UK09 TA 7227) स्विफ्ट डिजायर लाल टिब्बा से भट्टा फॉल की तरफ जा रही थी, तभी अचानक सड़क पर जानवर आ गया। जानवर को बचाने के चक्कर में कार खाई में जा गिरी। टीम ने तुरंत घायलों को खाई से निकाला गया। वाहन में चालक सहित चार लोग सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarkashi: खतरा...जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे भागीरथी पार कर गोमुख जा रहे पर्यटक, नहीं बनी पुलिया
इस दौरान चालक प्रशांत सकलानी (35) पुत्र चंद्र मोहन सकलानी निवासी प्रेम नगर देहरादून, महाराष्ट्र निवासी जय देसाई (45) व उनकी पत्नी झरना देसाई (44) व उनकी छोटी बेटी (9) तृषा देसाई घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल लंढौर भिजवाया गया है। घायलों को मामूली चोटे आई हैं।