{"_id":"696559fdcc913d61fc04d778","slug":"over-2600-bags-stolen-from-adani-cement-warehouse-vikas-nagar-news-c-39-1-sdrn1026-128208-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: विकासनगर में अदानी सीमेंट गोदाम से 2600 से अधिक कट्टे चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: विकासनगर में अदानी सीमेंट गोदाम से 2600 से अधिक कट्टे चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
- गोदाम कीपर गायब, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
संवाद न्यूज एजेंसी
विकासनगर। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में पुल नंबर एक के पास अडानी सीमेंट गोदाम से 2600 से अधिक कट्टे चोरी हो गए। ऑडिट में चोरी का खुलासा होने के बाद से पौड़ी-गढ़वाल के मिना गांव निवासी गोदाम कीपर रौनक रावत गायब है। सोमवार को पुलिस ने गोदाम कीपर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।
कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि देहरादून के रेसकोर्स निवासी गगनप्रीत धवन ने शिकायत दी। उन्होंने बताया कि पुल नंबर एक के पास उनका अडानी सीमेंट गोदाम है। तीन जनवरी को उन्होंने ऑडिट किया था, जिससे यह पता चला कि गोदाम में 2300 सीमेंट के कट्टे नहीं हैं, उनका गोदाम कीपर भी मौजूद नहीं था। कुछ डीलरों की ओर से एडवांस बिलिंग का भी बताया गया है, जिससे चोरी किए गए सीमेंट के कट्टों की संख्या 2600 पार कर चुकी है। गोदाम कीपर कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दे रहा है। गोदाम कीपर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
विकासनगर। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में पुल नंबर एक के पास अडानी सीमेंट गोदाम से 2600 से अधिक कट्टे चोरी हो गए। ऑडिट में चोरी का खुलासा होने के बाद से पौड़ी-गढ़वाल के मिना गांव निवासी गोदाम कीपर रौनक रावत गायब है। सोमवार को पुलिस ने गोदाम कीपर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।
कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि देहरादून के रेसकोर्स निवासी गगनप्रीत धवन ने शिकायत दी। उन्होंने बताया कि पुल नंबर एक के पास उनका अडानी सीमेंट गोदाम है। तीन जनवरी को उन्होंने ऑडिट किया था, जिससे यह पता चला कि गोदाम में 2300 सीमेंट के कट्टे नहीं हैं, उनका गोदाम कीपर भी मौजूद नहीं था। कुछ डीलरों की ओर से एडवांस बिलिंग का भी बताया गया है, जिससे चोरी किए गए सीमेंट के कट्टों की संख्या 2600 पार कर चुकी है। गोदाम कीपर कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दे रहा है। गोदाम कीपर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन