Uttarakhand News: पुलिस ने पीड़ित की जगह आरोपी से निभाई मित्रता, परिवार पर बनाया समझौते का दबाव
थ हिट एंड रन मामले में पुलिस ने पीड़ित की जगह आरोपी से मित्रता निभाई। पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाया। आखिरकार घायल की बेटी ने खुद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी का नाम-पता खोज निकाला।
विस्तार
एक 73 वर्षीय बुजुर्ग के साथ हिट एंड रन मामले में बसंत विहार पुलिस ने आरोपी से मित्रता निभाने के लिए न सिर्फ कानून ताक पर रखा बल्कि पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाकर मानवता को भी शर्मसार कर दिया। घायल बुजुर्ग की बेटी प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कई दिन चौकी से लेकर थाने तक भटकी थानाध्यक्ष से भी मिली लेकिन टाल-मटौल ही होती रही।
आखिरकार युवती ने खुद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी का नाम-पता खोज निकाला। इसके बावजूद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की, उलटा पीड़ित का पता और मोबाइल नंबर आरोपी को थमा दिया ताकि वे समझौते के लिए दबाव बना सकें। समझौते की सभी कोशिश नाकाम रहने पर 38 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की।
मदद के बजाय मौके से भागा बाइक सवार
घायल की बेटी अनुष्का ने अमर उजाला को आपबीती बताने के साथ मित्र पुलिस के दावे पर हैरानी जताई। उन्होंने बताया कि वह जीएमएस रोड के शक्ति एन्क्लेव में परिवार के साथ रहती हैं। उनके 73 वर्षीय पिता राजेश चड्ढा तीन दिसंबर 2025 की सुबह दूध लेने निकले थे। तभी एक बाइक सवार युवक ने लापरवाही से गलत दिशा में आकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। पिता लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े।
ये भी पढ़ें...Haridwar: मकर संक्रांति कल...पुण्य स्नान 15 जनवरी को भी, अब छह मास के लिए उत्तरायण हो जाएंगे सूर्य
आरोपी उनकी मदद करने के बजाय मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में पिता के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं जिसमें सात टांके लगे और घुटने की हड्डी टूट गई। अस्पताल में उनका बड़ा ऑपरेशन हुआ। वहीं, थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात चल रही थी जिस वजह से प्राथमिकी दर्ज करने में देरी हुई।