सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Lohri and Makar Sankranti Snan Traffic route diversion plan released Haridwar Uttarakhand news

Uttarakhand: लोहड़ी, मकर संक्रांति पर हरिद्वार आएं तो रूट प्लान का रखें ध्यान, भारी वाहनों का प्रवेश बंद

संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: रेनू सकलानी Updated Tue, 13 Jan 2026 01:42 PM IST
विज्ञापन
सार

लोहड़ी, मकर संक्रांति पर हरिद्वार आएं तो रूट प्लान का ध्यान रखें। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। एसएसपी ने रूट डायवर्जन कर सख्ती से पालन करने का निर्देश दिए हैं।

Lohri and Makar Sankranti Snan Traffic route diversion plan released Haridwar Uttarakhand news
हरिद्वार - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोहड़ी और मकर संक्रांति स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस ने यातायात रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। इसके तहत सोमवार रात 12 बजे से पर्व समाप्ति तक शहर में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Trending Videos


आमजन से अपील की गई है कि घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान अवश्य देख लें और निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें। इस संबंध में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने यातायात प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

ये रहेगी यातायात की व्यवस्था

-यातायात का दबाव बढ़ने पर भारी वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा।

-चीला मार्ग को ऋषिकेश से केवल एक्जिट मार्ग के रूप में उपयोग किया जाएगा।

-चंडी चौक पर यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में 4.2 डायवर्जन से वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी।

-सामान्य यातायात को गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए शंकराचार्य चौक की ओर भेजा जाएगा।

- टोल प्लाजा पर एक्जिट का दबाव बढ़ने पर वाहनों को नहर पटरी मार्ग से निकाला जाएगा।

-यातायात अधिक होने पर देहरादून और ऋषिकेश जाने वाली प्राइवेट बसों को मोहंड मार्ग से भेजा जाएगा।

इन वाहनों का यहां होगा इंतजाम

- दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहन अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।

- अत्यधिक दबाव की स्थिति में नारसन, मंगलौर, लक्सर, फेरूपुर, जगजीतपुर होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग में भेजे जाएंगे।

- दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आने वाले सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, नगलाइमरती, लक्सर, फेरूपुर, जगजीतपुर से बैरागी कैंप आएंगे।

- दिल्ली–मेरठ से नजीबाबाद जाने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, नगलाइमरती, लक्सर, बालावाली, बिजनौर, नजीबाबाद जाएंगे।

-मुरादाबाद, नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले वाहन चंडी चौक पर पहुंचेंगे और दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू पार्किंग खड़े किए जाएंगे।

- बड़े वाहन नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर, 4.2 डायवर्जन से गौरीशंकर, नीलधारा पार्किंग में भेजे जाएंगे।

- देहरादून, ऋषिकेश से हरिद्वार आने वाले वाहन लालजीवाला, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।

-देहरादून, ऋषिकेश से दिल्ली-मेरठ जाने वाले वाहन नेपाली फार्म, रायवाला, चंडी चौक, एनएच 344 से मेरठ दिल्ली जाएंगे।

- नजीबाबाद जाने वाले वाहन नेपाली फार्म, रायवाला, चंडी चौक, चंडी चौकी, श्यामपुर से जाएंगे।

प्राइवेट बसों का रूट

- दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से हरिद्वार आने वाली बसें नारसन, मंगलौर, लक्सर, सुल्तानपुर, जगजीतपुर से बैरागी कैंप पार्किंग में जाएंगी।

- ऋषिकेश, देहरादून जाने वाली नारसन, मंगलौर, अब्दुल कलाम चौक, मंडावर, मोहंड से भेजी जाएंगी।

ये भी पढे़ं...Body Donation: मिटकर भी अमर हो गई मासूम...पिता ने एम्स ऋषिकेश में आठ दिन के मृत नवजात का किया देहदान

ऑटो-विक्रम डायवर्जन

- देहरादून, ऋषिकेश, रायवाला से आने वाले ऑटो-विक्रम जयराम मोड़ तक ही जाएंगे, आगे प्रवेश नहीं होगा।

-ज्वालापुर व पुल जटवाड़ा की ओर से आने वाले ऑटो-विक्रम रानीपुर मोड़–देवपुरा–शिवमूर्ति तिराहा होकर डायवर्ट किए जाएंगे।

- बीएचईएल पुल से आने वाले ऑटो-विक्रम भगत सिंह चौक–टिबड़ी फाटक–देवपुरा होते हुए संचालित होंगे।

- ललतारो पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों, ऑटो, विक्रम व टैक्सी का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed