{"_id":"69660dab5d006eb3de0c9cfd","slug":"statements-of-two-young-men-caused-an-uproar-in-haridwar-shri-ganga-sabha-to-prohibit-non-hindus-entry-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: हिंदुस्तान खुला है...कोई कहीं भी जा सकता, कुवैत से पहुंचे युवकों के बयान से धर्मनगरी में मचा हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: हिंदुस्तान खुला है...कोई कहीं भी जा सकता, कुवैत से पहुंचे युवकों के बयान से धर्मनगरी में मचा हंगामा
माई सिटी रिपोर्टर, हरिद्वार
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 13 Jan 2026 03:06 PM IST
विज्ञापन
सार
कुवैत से हरिद्वार पहुंचे दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवकों का कहना है कि हिंदुस्तान सभी के खुला है।
युवकों के बयान से गंगा सभा में आक्रोश
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हिंदुस्तान खुला है...कोई कहीं भी जा सकता...कुवैत से धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे दो युवकों के बयान से धर्मनगरी में हंगामा मच गया। एक तरफ जहां कुंभ मेला क्षेत्र हर की पैड़ी क्षेत्र में गैर हिंदू के प्रवेश को वर्जित करने के लिए श्री गंगा सभा अभियान चला रहा है। वहीं इन दो युवकों के बयान से हलचल मच गई।
Trending Videos
ये भी पढे़ं...Haridwar: मकर संक्रांति कल...पुण्य स्नान 15 जनवरी को भी, अब छह मास के लिए उत्तरायण हो जाएंगे सूर्य
विज्ञापन
विज्ञापन
खाड़ी देशों का वेशभूषा पहनकर हर की पैड़ी पर युवा घूमते नजर आए। मामले को लेकर हंगामा हो रहा है। श्रीगंगा सभा के सचिव उज्जवल पंडित ने इस पर कड़ी प्रक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस इन दोनों युवकों की तलाश कर रही है।