{"_id":"697e1707ff04c43055070fab","slug":"police-recovered-the-body-of-a-newborn-baby-in-the-forest-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: पुलिस ने जंगल में बरामद किया सवा आठ माह के नवजात का शव, जंगली जानवरों ने नोंचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: पुलिस ने जंगल में बरामद किया सवा आठ माह के नवजात का शव, जंगली जानवरों ने नोंचा
अमर उजाला नेटवर्क, देहरादून
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 31 Jan 2026 08:22 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन
चमोली कोतवाली के अंतर्गत भू लगा खैनुरी गांव के बराली तोक के जंगल में पुलिस ने एक नवजात का शव बरामद किया है। शव को जंगली जानवरों ने कुछ जगहों पर नोंच दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Trending Videos
चमोली कोतवाली के थानाध्यक्ष अनुरोध व्यास ने बताया कि शनिवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की ओर से अपराह्न करीब सवा दो बजे कोतवाली पुलिस को जंगल में नवजात का शव पड़ा होने की सूचना दी गई। जिस पर पुलिस टीम क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता के साथ मौके पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
आशा कार्यकर्ता ने बताया कि शव करीब सवा आठ माह का है। उन्होंने बताया कि शव को सिर की तरफ से जंगली जानवरों ने नोंच दिया है। शव का पोस्टमार्टम कर डीएनए सुरक्षित रखा जाएगा। पुलिस द्वारा भू लगा खैनुरी गांव में गर्भवती महिलाओं की जानकारी भी ली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को भी पुलिस टीम गांव में पूछताछ के लिए जाएगी।
