{"_id":"697e1e3291ec669664023b4a","slug":"rashmi-and-jitendra-win-with-perfect-aim-dehradun-news-c-5-drn1058-891204-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: अचूक निशाने से रश्मि और जितेंद्र जीते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: अचूक निशाने से रश्मि और जितेंद्र जीते
विज्ञापन
विज्ञापन
- उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित हुई अनिल नेगी स्मृति शूटिंग प्रतियोगिता
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में शनिवार को अनिल नेगी स्मृति शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में रश्मि खत्री ने पहला स्थान हासिल किया। नेहा बिष्ट दूसरे व सुलोचना पयाल तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान जितेंद्र नेगी के नाम रहा और मुकेश राजपूत दूसरे और पवन नेगी तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बतौर मुख्य अतिथि और अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने का सबसे सशक्त माध्यम है। पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पत्रकारों का स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पत्रकार अपने व्यस्त जीवन में भी प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल या शारीरिक गतिविधि के लिए अवश्य निकालें। वहीं, क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि क्लब सदैव पत्रकारों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। पत्रकार अक्सर तनावपूर्ण परिस्थितियों में कार्य करते हैं, ऐसे में खेल गतिविधियां उन्हें स्वस्थ रखने के साथ-साथ टीम भावना और सकारात्मक सोच भी विकसित करती हैं। इस मौके पर क्लब के महामंत्री योगेश सेमवाल, मधु मारवाह, मयंक मारवाह, रोहित प्रजापति, भावना, सोबन सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में शनिवार को अनिल नेगी स्मृति शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में रश्मि खत्री ने पहला स्थान हासिल किया। नेहा बिष्ट दूसरे व सुलोचना पयाल तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान जितेंद्र नेगी के नाम रहा और मुकेश राजपूत दूसरे और पवन नेगी तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बतौर मुख्य अतिथि और अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने का सबसे सशक्त माध्यम है। पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पत्रकारों का स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पत्रकार अपने व्यस्त जीवन में भी प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल या शारीरिक गतिविधि के लिए अवश्य निकालें। वहीं, क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि क्लब सदैव पत्रकारों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। पत्रकार अक्सर तनावपूर्ण परिस्थितियों में कार्य करते हैं, ऐसे में खेल गतिविधियां उन्हें स्वस्थ रखने के साथ-साथ टीम भावना और सकारात्मक सोच भी विकसित करती हैं। इस मौके पर क्लब के महामंत्री योगेश सेमवाल, मधु मारवाह, मयंक मारवाह, रोहित प्रजापति, भावना, सोबन सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।
