Dehradun: राष्ट्रपति भ्रमण...तीन दिन शहर और आसपास के क्षेत्र में रूट रहेंगे डायवर्ट, यहां देखें डायवर्जन प्लान
राष्ट्रपति भ्रमण के कारण देहरादून में आज बृहस्पतिवार को तीन घंटे, शुक्रवार को चार और शनिवार को पांच घंटे डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।

विस्तार
राष्ट्रपति भ्रमण के लिए शहर और आसपास के क्षेत्र में तीन दिनों तक रूट डायवर्ट रहेंगे। इस दौरान बृहस्पतिवार को दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक वाहनों को तय रूट से अलग रास्तों से निकाला जाएगा।

जबकि, शुक्रवार को सुबह आठ बजे से 12 बजे तक व्यवस्था बदली जाएगी। साथ ही शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक वाहनों को विभिन्न डायवर्जन प्वाइंट से डायवर्ट किया जाएगा। भ्रमण के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विभिन्न मार्गों पर डायवर्ट प्वाइंट बनाए गए हैं। लोगों को परेशानियां न हों इसके लिए यहां भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। एसएसपी ने लोगों से पुलिस की इस व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।
बृहस्पतिवार : दोपहर ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक
- ऋषिकेश की ओर से देहरादून जाने वाले वाहनों के लिए : ऋषिकेश से भानियावाला की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को रानीपोखरी भोगपुर से थानों होते हुए 06 नंबर पुलिया से सहस्रधारा क्रॉसिंग से सर्वे चौक के रास्ते शहर में प्रवेश कराया जाएगा। ऋषिकेश से मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को रानीपोखरी भोगपुर से थानो होते हुए 06 नंबर पुलिया होते हुए सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क के रास्ते साईं मंदिर होते हुए मसूरी की ओर भेजा जाएगा।
- हरिद्वार की ओर से देहरादून शहर जाने वाले वाहनों के लिए : भानियावाला फ्लाईओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक से दूधली मार्ग की ओर भेजते हुए कारगी चौक से देहरादून भेजा जाएगा।
- हरिद्वार की ओर से मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए : भानियावाला फ्लाई ओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक से दूधली मार्ग की ओर भेजते हुए कारगी चौक से आईएसबीटी से शिमला बाईपास से जीएमएस रोड से कैंट से अनारवाला से मसूरी की ओर भेजा जाएगा।
- आशारोडी/प्रेमनगर क्षेत्र से मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए : आईएसबीटी से शिमला बाईपास से जीएमएस रोड होते हुए बल्लूपुर चौक से कैंट के रास्ते अनारवाला से मसूरी की ओर भेजा जाएगा।
- देहरादून शहर से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कारगी चौक से दूधली मार्ग से डोईवाला चौक से भानियावाला सर्विस लेन से लालतप्पड़ से नेपाली फार्म तिराहा से ऋशिकेश/हरिद्वार की ओर भेजा जाएगा।
- मसूरी से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड से साईं मंदिर से काठबंगला पुलिस से किरशाली चौक से आईटीपार्क से सहस्रधारा क्राॅसिंग से 06 नंबर पुलिया से महाराणा प्रताप से थानो रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
डायवर्ट प्वाइंट
1. भोगपुर तिराहा (रानीपोखरी) 2. भानियावाला फ्लाईओवर 3. डोईवाला थाने से 100 मीटर आगे दूधली रोड।
4. कारगी चौक 5. शिमला बाईपास चौक 6. एनेक्सी तिराहा 7. सहस्त्रधारा क्रासिंग 8. साईं मंदिर, राजपुर रोड ।
शुक्रवार : सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक
- ईसी रोड से मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए : सर्वे चौक से सहस्रधारा क्राॅसिंग आईटी पार्क से साईं मंदिर होते हुए मसूरी की ओर भेजा जाएगा। घंटाघर से मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए ग्रेट वैल्यू से कैनाल रोड से काठ बंगला पुल होते हुए साईं मंदिर होते हुए मसूरी की ओर भेजा जाएगा।
- हाथीबड़कला/दिलाराम से मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए दिलाराम से ग्रेट वैल्यू से कैनाल रोड से काठबंगला पुल होते हुए सांई मंदिर से होते हुए मसूरी की ओर भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें...बर्थडे बना यादगार: आसमान में उड़ान भर काव्या ने काटा 14वें जन्मदिन का केक, बेटी के सपने को मिला पिता का साथ
- मसूरी से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को मसूरी से कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड से सांई मंदिर से काठ बंगला पुलिस से किरशाली चौक से आईटीपार्क से सहस्त्रधारा क्रासिंग से अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा ।
डाइवर्ट प्वाइंट
1. दिलाराम चौक, 2. ग्रेट वैल्यू तिराहा, 3. सांई मन्दिर तिराहा, 4. कुठालगेट तिराहा
शनिवार: सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक
- ऋषिकेश की ओर से देहरादून जाने वाले वाहनों को भानियावाला की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को रानीपोखरी भोगपुर से थानों होते हुए 06 नंबर पुलिया से सहस्त्रधारा क्रासिंग से सर्वे चौक से शहर में प्रवेश कराया जायेगा ।
ऋषिकेश से मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को रानीपोखरी भोगपुर से थानों होते हुए 06 नंबर पुलिया से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से साईं मंदिर से होते हुए मसूरी की ओर भेजा जायेगा ।
-हरिद्वार की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनो को भानियावाला फ्लाई ओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक से दूधली मार्ग की ओर भेजेते हुए कारगी चौक से देहरादून शहर की ओर प्रवेश कराया जायेगा।
- हरिद्वार की ओर से मसूरी जाने वाले वाहनो को भानियावाला फ्लाई ओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक से दूधली मार्ग की ओर भेजेते हुए कारगी चौक से आईएसबीटी से शिमलाबाईपास से जीएमएस रोड से कैंट से अनारवाला से मसूरी की ओर भेजा जायेगा।
-आशारोड़ी/प्रेमनगर क्षेत्र से मसूरी जाने वाले वाहनों को आईएसबीटी से शिमलाबाईपास से जीएमएस रोड से बल्लूपुर चौक से कैंट से अनारवाला से मसूरी की ओर भेजा जायेगा।
-देहरादून शहर से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कारगी चौक से दूधली मार्ग से डोईवाला चौक से भानियावाला सर्विस लेन से लालतप्पड़ से नेपाली फार्म तिराहा से ऋशिकेश/हरिद्वार की ओर भेजा जायेगा।
-मसूरी से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड से सांई मंदिर से काठ बंगला से किरशाली चौक से आईटीपार्क से सहस्त्रधारा क्रासिंग से 06 नंबर पुलिया से महाराणा प्रताप से थानो रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा ।
डाइवर्ट प्वाइंट
1. भोगपुर तिराहा (रानीपोखरी) 2. भानियावाला फ्लाई ओवर 3. डोईवाला थाने से 100 मी0 आगे दूधली रोड 4. कारगी चौक 5. शिमला बाईपास चौक, 6. एनेक्सी तिराहा, 7. सहस्त्रधारा क्रासिंग, 8. साईं मन्दिर, राजपुर रोड।