सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Principal Limited Departmental Examination may be postponed again Uttarakhand news in hindi

Uttarakhand: प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा फिर हो सकती है स्थगित, कोर्ट के आदेश पर स्थिति स्पष्ट नहीं

बिशन सिंह बोरा, अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Tue, 14 Oct 2025 01:52 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कई शिक्षक टीईटी नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पदोन्नति के लिए टीईटी को अनिवार्य किया है। प्रकरण सुप्रीम कोर्ट के दायरे में आएगा या नहीं इसके लिए परीक्षण कर रहे हैं। तब तक परीक्षा को स्थगित कर रहे हैं।

Principal Limited Departmental Examination may be postponed again Uttarakhand news in hindi
शिक्षक - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा एक बार फिर स्थगित हो सकती है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा को अनिवार्यता किया हुआ है, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट किए जाने के लिए न्याय विभाग से परामर्श लिया जा रहा है। तब तक परीक्षा स्थगित रहेगी।

शिक्षा सचिव के मुताबिक प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा में सहायक अध्यापक एलटी को भी शामिल किया गया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कई शिक्षक टीईटी नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पदोन्नति के लिए टीईटी को अनिवार्य किया है। प्रकरण सुप्रीम कोर्ट के दायरे में आएगा या नहीं इसके लिए परीक्षण कर रहे हैं। तब तक परीक्षा को स्थगित कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस संबंध में शासन राज्य लोक सेवा आयोग को भी पत्र लिखेगा। यदि नियमावली में बदलाव करना पड़ा तो परीक्षा रद्द होगी। राजकीय शिक्षक संघ की ओर से भी प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा का विरोध किया जा रहा है। संगठन के विरोध के बाद सरकार ने सचिव कार्मिक शैलेश बगौली की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। जो इस मामले में सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी। अपर सचिव शिक्षा रंजना राजगुरु के मुताबिक समिति की दो बैठकें हो चुकी है।

 

बेसिक के शिक्षकों की रुकी है पदोन्नति

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग में बेसिक के शिक्षकों की पदोन्नति को रोक दिया गया है। हालांकि सरकार की ओर से मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का फैसला लिया गया है, लेकिन शिक्षकों की पदोन्नति रुकी है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन के मुताबिक प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा पदोन्नति नहीं है, लेकिन फिर भी इस मसले पर न्याय विभाग का परामर्श लिया जा रहा है।

प्रधानाचार्य के इतने पद हैं खाली

प्रदेश के राजकीय इंटरमीडिएट कालेजों में प्रधानाचार्य के कुल सृजित 1385 पदों में से 1184 पद खाली हैं। जबकि प्रधानाध्यापक के सृजित 910 पदों में से 822 पद खाली हैं। शासन ने प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा के लिए नियमावली में संशोधन किया था।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand: समूह-ग परीक्षाओं का होगा लाइव टेलीकास्ट, गेट पर ही होगी हाजिरी, मास्टर प्लान किया गया तैयार

आयोग कर चुका परीक्षा की तिथि घोषित

प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाने के बाद परीक्षा तिथि घोषित कर चुका है। आयोग के मुताबिक परीक्षा आठ फरवरी 2026 को होनी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed