सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Problems of Lok Bhavan employees will be resolved quickly: Governor

लोक भवन कर्मचारियों की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान : राज्यपाल

Dehradun Bureau देहरादून ब्यूरो
Updated Mon, 08 Dec 2025 07:14 PM IST
विज्ञापन
Problems of Lok Bhavan employees will be resolved quickly: Governor
विज्ञापन
-परिवार मिलन समारोह में कार्मिकों के परिजन से मिले राज्यपाल व प्रथम महिला
Trending Videos


अमर उजाला ब्यूरो

देहरादून। लोक भवन देहरादून में सोमवार को परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) एवं प्रथम महिला गुरमीत कौर ने लोक भवन परिवार के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के साथ प्रतिभाग किया।

राज्यपाल ने कर्मचारियों की व्यक्तिगत एवं कार्यालय संबंधी समस्याएं विस्तार से सुनीं और उनके त्वरित एवं प्रभावी समाधान का आश्वासन दिया। राज्यपाल की ओर से हर छह माह में परिवार मिलन कार्यक्रम कराया जाता है। राज्यपाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि लोक भवन केवल एक प्रशासनिक स्थल नहीं बल्कि एक परिवार है, जो हम की भावना से जुड़े हुए हैं। लोक भवन की वास्तविक शक्ति इसके अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवारजन हैं। उन्होंने कर्मचारियों के साथ-साथ उनके जीवनसाथी, माता-पिता और बच्चों को भी इस परिसर की सफलता में समान भागीदार बताते हुए आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यक्रम में राज्यपाल ने विगत माह नैनीताल भ्रमण पर राष्ट्रपति के सफल प्रवास के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी क्रम में, लोक भवन में दिलाए जा रहे वुशु प्रशिक्षण एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि लोक भवन परिवार की कार्य-संस्कृति में ईमानदारी, पारदर्शिता, समयबद्धता, संवेदनशीलता और सुशासन सर्वोपरि रहेंगे। हर निर्णय और संवाद में जनता का विश्वास झलकना चाहिए ताकि लोक भवन की गरिमा बनी रहे। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव रीना जोशी, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव सहित लोक भवन के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed