सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Roorkee Crime youth dies of burn injuries uncle who came to attend funeral stabbed to death

Roorkee: संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से युवक की मौत, अंतिम संस्कार में आए मामा की चाकू से गोदकर हत्या

संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 06 Nov 2025 10:46 PM IST
सार

Roorkee Crime News: एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। उसके मामा अंतिम संस्कार में पहुंचे, लेकिन वहां किसी ने उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप युवक के चाचा पर है।

विज्ञापन
Roorkee Crime youth dies of burn injuries uncle who came to attend funeral stabbed to death
हत्या के बाद जांच करती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ले में बुधवार देर रात मकान में संदिग्ध हालात में लगी आग की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को अंतिम क्रिया में आए मामा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोपी फरार चाचा की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।

Trending Videos


एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि उपनिरीक्षक नवीन को सूचना मिली कि पश्चिमी अंबर तालाब निवासी रजनीश पुंडीर बीड़ी और सिगरेट की सप्लाई का काम करते हैं। उनका अपनी पत्नी सुधा से लंबे समय से विवाद चल रहा है। रजनीश अपने बेटे कुणाल (25) के साथ अलग मकान में और सुधा कुछ ही दूरी पर अलग मकान में रहती हैं। बुधवार देर रात करीब ढाई बजे रजनीश के मकान में संदिग्ध हालात में आग लग गई, जिसमें बुरी तरह झुलसने से कुणाल की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हादसा फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हुआ, लेकिन घटना को लेकर संदेह बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बृहस्पतिवार सुबह सुधा का भाई सोनू चौहान (40), निवासी चिराऊ, थाना बडगांव, जिला सहारनपुर अपनी पत्नी ममता और मां विमलेश के साथ अंतिम क्रिया में शामिल होने रुड़की पहुंचे। भांजे की मौत को लेकर सोनू और उसकी बहन सुधा लगातार सवाल उठा रहे थे, जिससे रजनीश का भाई विक्की भड़क गया। आरोप है कि शाम को अंतिम संस्कार के बाद जब सोनू परिजनों के साथ घर लौट रहे थे तभी विक्की ने पश्चिमी अंबर तालाब में ही उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

परिवार समेत 20 दिन से लापता देहरादून का बिल्डर: हापुड़ में ससुराल से निकले थे, हरिद्वार में मिली आखिरी लोकेशन

आरोप है कि उसने सोनू के गले और सीने पर कई वार किए और गला रेतकर फरार हो गया। घटना से हड़कंप मच गया। पत्नी ममता पति को खून से लथपथ देख बेहोश होकर गिर पड़ीं। लोगों की मदद से सोनू को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर फैलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई और हंगामे की स्थिति बन गई। फिलहाल पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।  

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया है। अभी पुलिस को किसी भी पक्ष की ओर से कोई भी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
- नरेंद्र पंत, सीओ

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed