सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Foundation Day 75,000 people to witness silver jubilee celebrations PM Modi also will reach

उत्तराखंड स्थापना दिवस: 75 हजार लोग बनेंगे रजत जयंती समारोह के गवाह, मुख्य कार्यक्रम में पीएम भी पहुंचेंगे

माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 06 Nov 2025 08:54 PM IST
सार

रजत जयंती समारोह बीते एक नवंबर से चल रहा है। इसके तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

विज्ञापन
Uttarakhand Foundation Day  75,000 people to witness silver jubilee celebrations PM Modi also will reach
पीएम मोदी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के तहत नौ नवंबर को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में 75 हजार लोग शामिल हो सकेंगे। एफआरआई प्रांगण में सभी के बैठने की व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके लिए वहां पर चार पंडाल लगाए गए हैं। समारोह में गढ़वाल और कुमाऊं के लोक कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा हर जिले के विभिन्न क्षेत्र के लोगों को सम्मानित भी समारोह में किया जाएगा। समारोह में शामिल होने के लिए कई स्कूलों के हजारों छात्र भी बुलाए जा रहे हैं। इस मुख्य कार्यक्रम में पीएम मोदी भी पहुंचेंगे।

Trending Videos


रजत जयंती समारोह बीते एक नवंबर से चल रहा है। इसके तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम नौ नवंबर को एफआरआई परिसर में किया जाना है। इसी तैयारियों ने अंतिम रूप में पहुंच चुकी हैं। जिला प्रशासन के अनुसार यहां पंडालों में 75 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। चारों ओर एलईडी पैनल लगाकर मुख्य कार्यक्रम को दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में सभी जिलों के लोग शामिल होंगे। इनमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


Dehradun News: पीएम के आगमन के लिए एफआरआई में तैयारी, सज रहा पंडाल

राज्य निर्माण के आंदोलन में भाग लेने वाले आंदोलनकारियों और शहीदों के परिवार वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। रजत जयंती समारोह का यह कार्यक्रम राजधानी में हुए अब तक के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। इस कार्यक्रम के चलते हर साल नौ नवंबर को होने वाली पुलिस रैतिक परेड को भी दो दिन पहले सात नवंबर यानी शुक्रवार को कर दिया गया है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी सभी जिलों की फोर्स और पीएसी की ड्यूटी लगाई जाएगी।

रजत जयंती कार्यक्रम के लिए एफआरआई में अधिकतर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
-सविन बंसल, जिलाधिकारी देहरादून

आठ नवंबर को सम्मानित होंगे राज्य आंदोलनकारी
राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में तीन अलग-अलग स्थानों पर आठ नवंबर को आयोजन किए जाएंगे। पुलिस लाइन रेसकोर्स में तहसील सदर और मसूरी के अंतर्गत आने वाले राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। तहसील ऋषिकेश व डोईवाला के अंतर्गत आने वाले राज्य आंदोलनकारियों को पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में और परगना विकासनगर व चकराता के अंतर्गत आने वाले आंदोलनकारियों को तहसील विकासनगर में सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने कहा कि रजत जयंती समारोह उत्तराखंड आंदोलन की ऐतिहासिक यात्रा को स्मरण करने और नई पीढ़ी को राज्य निर्माण के संघर्ष से प्रेरणा देने का एक प्रयास है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed