रुड़की निकाय चुनाव 2019: पार्षद की आधी सीटों पर निर्दलीयों का कब्जा, यहां देखिए पूरी लिस्ट...
उत्तराखंड मे रुड़की नगर निगम चुनाव के नतीजों ने हर किसी को चौंका दिया। 40 पार्षदों की सीटों में से आधी(20) पर निर्दलीयों ने कब्जा कर लिया। वहीं, 17 सीटें भाजपा के खाते में गई। उधर एक सीट बसपा तो कांग्रेस दो ही सीटों पर सिमट गई।
मेयर के साथ ही पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशी रिशु राणा को वार्ड 28 के अनूप राणा (भाजपा) ने करारी शिकस्त दी। उधर, मेयर पद पर चुनाव से पहले ही भाजपा को समर्थन देने वाले निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र प्रकाश बाटा ने पार्षद पद पर जीत दर्ज की।
यहां देखिए लिस्ट: वार्ड के अनुसार
1- अंजू देवी (बसपा)
2- राजेश्वरी कश्यप (भाजपा)
3- देवकी जोशी (निर्दलीय)
4- पूनम देवी (निर्दलीय)
5- दया शर्मा (भाजपा)
6- राखी शर्मा (भाजपा)
7- रविन्द्र खन्ना बेबी (निर्दलीय)
8- वीरेंद्र गुप्ता (निर्दलीय)
9- मयंक पाल (भाजपा)
10- प्रमोद पाल (निर्दलीय)
11- विवेक चौधरी (भाजपा)
12- सचिन चौधरी (निर्दलीय)
13- नवनीत शर्मा (निर्दलीय)
14- हेमा बिष्ट (भाजपा)
15- नीतू शर्मा (निर्दलीय)
16- अंकित चौधरी (निर्दलीय)
17- मीनाक्षी तोमर (भाजपा)
18- स्वाति चौधरी (भाजपा)
19- गीता चौधरी (निर्दलीय)
20- राजेश देवी (भाजपा)
ये रहा आंकड़ा
21- विनीता रावत (निर्दलीय)
22- शिवानी कश्यप (भाजपा)
23-धीराज सिंह (निर्दलीय)
24- सपना (भाजपा)
25-पंकज सतीजा (भाजपा)
26- राकेश गर्ग(भाजपा)
27- शक्ति राणा(निर्दलीय)
28 -अनूप राणा (भाजपा)
29- धीरज पाल (निर्दलीय)
30- चारुचंद्र (कांग्रेस)
31 -चंद्रप्रकाश बाटा(निर्दलीय)
32-आशीष (कांग्रेस)
33-संजीव राय टोनी(बीजेपी)
34- मोहसिन (निर्दलीय)
35- रेशमा परवीर (निर्दलीय)
36- जावेद (निर्दलीय)
37- नितिन त्यागी (निर्दलीय)
38- मंजू भारती (बीजेपी)
39-मुंतजिर (निर्दलीय)
40-मनोज कुमार(बीजेपी)