{"_id":"694d14a5ea9ec4982009e3d0","slug":"roorkee-news-massive-fire-broke-out-in-scrap-dealer-warehouse-all-goods-reduced-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee: कबाड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लपटें देख मची अफरा-तफरी, सारा सामान जलकर राख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee: कबाड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लपटें देख मची अफरा-तफरी, सारा सामान जलकर राख
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 25 Dec 2025 04:19 PM IST
सार
लिब्बरहेड़ी गांव निवासी शमशाद अंसारी के कबाड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई।
विज्ञापन
कबाड़ी के गोदाम में लगी आग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में एक कबाड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में गोदाम में रखा सारा कबाड़ उसकी चपेट में आ गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
Trending Videos
देर रात लिब्बरहेड़ी गांव निवासी शमशाद अंसारी के कबाड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था। आग लगते ही ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं, जिसे देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना तुरंत मंगलौर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाल अमरजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस, फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अंकिता हत्याकांड: सुरेश राठौर का सनावर और कांग्रेस पर सीधा हमला, लगाए कई आरोप, कहा- मेरे साथ ब्लैकमेलिंग हुई
पीड़ित शमशाद अंसारी ने बताया कि गोदाम में लगी आग से उन्हें लगभग पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात है।

कमेंट
कमेंट X