{"_id":"68fbb71b3c7865ad6b04d2ba","slug":"rudraprayag-two-dead-bodies-recovered-from-debris-two-months-after-chenagadh-disaster-2025-10-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag: छेनागाड़ में आपदा के दो महीने बाद मलबे से मिले दो शव, एक की हुई पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag: छेनागाड़ में आपदा के दो महीने बाद मलबे से मिले दो शव, एक की हुई पहचान
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्रप्रयाग
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 24 Oct 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
सार
29 अगस्त को बारिश के बाद पूर्वी बांगर के मुख्य पड़ाव छेनागाड़ में भूस्खलन के कारण 15 से ज्यादा दुकानें और मकान जमीदोंज हो गए थे। वहीं, कई लोग लापता थे।
रुद्रप्रयाग में तबाही
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी(फाइल फोटो)
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ के छेनागाड़ में आपदा के दो महीने बाद दो शव बरामद हुए हैं। इसमें से एक शव की पहचान हो गई है।
जानकारी के अनुसार, छेनागाड़ में पीडब्ल्यूडी का काम चल रहा है। इस दौरान टीम को दो शव दिखाई दिए। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत राहत टीम को दी। टीम मिलने पर डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्यार की खौफनाक सजा: शादीशुदा प्रेमिका नहीं करने दे रही थी शादी, प्रेमी ने ड्रग सप्लायर संग मिलकर कर दी हत्या
बरामद शवों में से एक की शिनाख्त कुलदीप सिंह(24) पुत्र बीरबल सिंह, निवासी ग्राम उछोला भोर के रूप में हुई है। जबकि दूसरे शव का केवल पैर मिलने से उसकी पहचान नहीं हो पाई है।