{"_id":"690b115954a0b59c380eea5a","slug":"sparsh-himalaya-mahotsav-2025-cm-dhami-reached-closing-session-on-third-day-2025-11-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"स्पर्श हिमालय महोत्सव: तीसरे दिन समापन सत्र में पहुंचे सीएम धामी, योग और नाड़ी विज्ञान पर हुआ मंथन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्पर्श हिमालय महोत्सव: तीसरे दिन समापन सत्र में पहुंचे सीएम धामी, योग और नाड़ी विज्ञान पर हुआ मंथन
संवाद न्यूज एजेंसी, जौलीग्रांट ( देहरादून)
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:40 PM IST
सार
देहरादून के लेखक गांव में स्पर्श हिमालय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का आज तीसरा और अंतिम दिन है।
विज्ञापन
लेखक गांव में सीएम धामी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
थानों के लेखक गांव में स्पर्श हिमालय महोत्सव के तीसरे दिन योग, आध्यात्म, नाड़ी विज्ञान और पर्यटन पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें योग और नाड़ी रोग विशेषज्ञों ने योग और नाड़ी विज्ञान पर जानकारियां साझा की गई। आज तीसरे दिन सीएम धामी भी समापन सत्र में शामिल हुए।
Trending Videos
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पहले आयोजित सत्र में नाड़ी रोग विशेषज्ञ लक्ष्मी नारायण जोशी ने कहा कि शरीर में मस्तिष्क से ही सभी रोग पैदा होते हैं। जिनके लक्षण शरीर द्वारा प्रकट किए जाते हैं। मस्तिष्क में ही सभी रोगों का निधन भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarkashi: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और कुमार विश्वास पहुंचे गंगनानी, मां यमुना के तट पर की पूजा
आहार विहार और अनिद्रा के कारण रोगों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए लगभग सभी लोग किसी न किसी रोग से पीड़ित हैं। लोग संयमित दिवस जीवनचार्य अपना कर रोगों को जड़ से खत्म कर सकते हैं। अवचेतन मन को स्वच्छ किए जाने की जरूरत है। कई दूसरे वक्ताओं ने भी विचार रखे।