{"_id":"6936d8c8195e703c57004394","slug":"such-comments-on-any-community-are-not-right-dhami-dehradun-news-c-5-drn1043-852101-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"किसी भी समुदाय पर इस तरह की टिप्पणी ठीक नहीं : धामी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसी भी समुदाय पर इस तरह की टिप्पणी ठीक नहीं : धामी
विज्ञापन
विज्ञापन
- हरक की सिख समुदाय पर की टिप्पणी के सवाल पर बोले सीएम
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, किसी भी समुदाय पर इस तरह की टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। सिख धर्म गुरुओं का बड़ा इतिहास है। समाज, संस्कृति की रक्षा व देश की आन बान के लिए वे अपने प्राण देने में भी नहीं हिचके।
सीएम धामी ने एससीईआरटी सभागार में हुए कार्यक्रम के बाद मीडिया से वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता हरक सिंह के सिख समुदाय पर दिए बयान के सवाल पर यह बात कही। उन्होंने कहा, पहले गुरु गुरुनानक से लेकर दशमेश गुरु तक के इतिहास को देखते हैं, तो उनसे प्रेरणा मिलती है। हमारी पार्टी और संस्कृति इस तरह की बयानबाजी जिससे किसी को ठेस पहुंचे ठीक नहीं मानती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शहजादे के नाम पर देश में वीरबाल दिवस मनाया जा रहा हैं। मोदी ने पीएम बनने के बाद से 1984 के दंगों के आरोपियों को सजा दिलाना, करतारपुर कारिडोर बनाना, अफगानिस्तान से गुरुग्रंथ को वापस लाना और स्वर्ण मंदिर को आयकर से मुक्त करना जैसे कई काम किए हैं। हेमकुंड में रोपवे का निर्माण किया जा रहा है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, किसी भी समुदाय पर इस तरह की टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। सिख धर्म गुरुओं का बड़ा इतिहास है। समाज, संस्कृति की रक्षा व देश की आन बान के लिए वे अपने प्राण देने में भी नहीं हिचके।
सीएम धामी ने एससीईआरटी सभागार में हुए कार्यक्रम के बाद मीडिया से वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता हरक सिंह के सिख समुदाय पर दिए बयान के सवाल पर यह बात कही। उन्होंने कहा, पहले गुरु गुरुनानक से लेकर दशमेश गुरु तक के इतिहास को देखते हैं, तो उनसे प्रेरणा मिलती है। हमारी पार्टी और संस्कृति इस तरह की बयानबाजी जिससे किसी को ठेस पहुंचे ठीक नहीं मानती।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शहजादे के नाम पर देश में वीरबाल दिवस मनाया जा रहा हैं। मोदी ने पीएम बनने के बाद से 1984 के दंगों के आरोपियों को सजा दिलाना, करतारपुर कारिडोर बनाना, अफगानिस्तान से गुरुग्रंथ को वापस लाना और स्वर्ण मंदिर को आयकर से मुक्त करना जैसे कई काम किए हैं। हेमकुंड में रोपवे का निर्माण किया जा रहा है।