{"_id":"68c668cda8ebb8b65f0f78e0","slug":"sugarcane-supply-and-speculation-policy-released-for-crushing-season-2025-26-in-uttarakhand-first-time-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: पहली बार महिलाओं और छोटे गन्ना किसानों को प्राथमिकता, गन्ना आपूर्ति एवं सट्टा नीति जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: पहली बार महिलाओं और छोटे गन्ना किसानों को प्राथमिकता, गन्ना आपूर्ति एवं सट्टा नीति जारी
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:35 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला किसानों को गन्ना फसल की आपूर्ति में 20 प्रतिशत की प्राथमिकता के साथ पेराई सत्र शुरू किया जाएगा। इसके अलावा छोटे किसानों को भी इसमें प्राथमिकता दी गई है।

- फोटो : freepik.com प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना आपूर्ति एवं सट्टा नीति जारी कर दी। जिसमें पहली बार महिलाओं और छोटे गन्ना किसानों को गन्ने की फसल की आपूर्ति में प्राथमिकता दी गई है।

Trending Videos
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के आयुक्त त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने कहा कि महिला किसानों को गन्ना फसल की आपूर्ति में 20 प्रतिशत की प्राथमिकता के साथ पेराई सत्र शुरू किया जाएगा। इसके अलावा छोटे किसानों को भी इसमें प्राथमिकता दी गई है। 99 क्विंटल गन्ना फसल वाले किसानों की गन्ने की पर्चियां एक और दो पखवाड़े, 100 से 144 क्विंटल गन्ना फसल वाले किसानों की गन्ने की पर्चियां एक से तीन पखवाड़ें में जारी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Badrinath: ब्रह्मकपाल में तर्पण करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे विदेशी श्रद्धालु, जानें यहां का विशेष महत्व
वहीं, वर्ष 2023-24 में प्राकृतिक आपदा से गन्ने की फसल को हुए नुकसान को देखते हुए दो या तीन पेराई सत्र में की गई गन्ने की आपूर्ति के औसत को देखते हुए जो अधिक होगा उसके अनुसार बेसिक कोटा तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गन्ना आपूर्ति एवं सट्टा नीति का मुख्य उद्देश्य किसानों को समय पर पर्ची उपलब्ध कराना और गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जाना है। ताकि गन्ना उत्पादन और किसानों की आय में वृद्धि हो।