{"_id":"64d544d2ceacf2765d06a8e8","slug":"the-minister-called-the-viral-letter-fake-said-conspiracy-is-happening-against-me-dehradun-news-c-5-drn1005-220743-2023-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: मस्जिद निर्माण के लिए मंत्री की सिफारिश का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, बोले- मेरे खिलाफ हो रही साजिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: मस्जिद निर्माण के लिए मंत्री की सिफारिश का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, बोले- मेरे खिलाफ हो रही साजिश
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Fri, 11 Aug 2023 02:45 PM IST
सार
बीते रोज एक पत्र सोशल मीडिया पर जारी किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री की ओर से एमडीडीए के अधिकारी से मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी को एक प्लाट आवंटन करने का अनुरोध किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा, जिस वक्त का यह पत्र है उस समय वह ऐसा लैटरपैड उपयोग ही नहीं करते थे।
विज्ञापन
मंत्री गणेश जोशी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एमडीडीए की डालनवाला काॅलोनी में मस्जिद निर्माण के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की सिफारिश का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब मंत्री ने अपना पक्ष रखा है। मंत्री जोशी ने कहा कि उनके नाम से फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है। उन्होंने एमडीडीए उपाध्यक्ष को पत्र की जांच कराकर रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
Trending Videos
मंत्री ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के उत्तराखंड भवन में प्रेसवार्ता कर कहा कि उनके साथ साजिश की जा रही है। दरअसल बीते रोज एक पत्र सोशल मीडिया पर जारी किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री की ओर से एमडीडीए के अधिकारी से मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी को एक प्लाट आवंटन करने का अनुरोध किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैबिनेट मंत्री ने कहा, जिस वक्त का यह पत्र है उस समय वह ऐसा लैटरपैड उपयोग ही नहीं करते थे। मंत्री ने कहा, मैं मस्जिद निर्माण जैसा कोई काम नहीं कर सकता। यह मेरी छवि को खराब करने के मकसद से किया गया है।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: नई शिक्षा नीति...12वीं के बाद दो साल से अधिक गैप होने पर भी लें दाखिला, इसी साल से नियम लागू
यह पत्र 2009 का बताया जा रहा है, तब वह विधायक थे और उत्तराखंड सरकार का प्रतीक चिह्न नहीं प्रयोग कर सकते थे। तब वह विधानसभा से जारी सदस्य, विधानसभा उत्तराखंड का क्रमांक पत्र प्रयोग करते थे। उन्होंने कहा, इस मामले से भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री को अवगत करा दिया है। रिपोर्ट दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।