{"_id":"694c167feb0f8f8379047caa","slug":"tricked-into-getting-buried-treasure-through-tantra-mantra-dehradun-news-c-5-drn1008-863997-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: तंत्र-मंत्र से गड़ा खजाना दिलाने का झांसा दिया, जमीन बिकवाई और 80 लाख से ज्यादा ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: तंत्र-मंत्र से गड़ा खजाना दिलाने का झांसा दिया, जमीन बिकवाई और 80 लाख से ज्यादा ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
रायपुर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र से गड़ा खजाना दिलाने का लालच देकर जालसाजों ने एक शख्स से 80 लाख से ज्यादा रुपये हड़प लिए। शिकायत पर मंगलवार को रायपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। नथुवावाला निवासी राजकुमार ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात हसीन राणा नामक व्यक्ति से हुई थी। हसीन ने मेलजोल बढ़ाया और उनकी लक्सर (हरिद्वार) स्थित जमीन की जानकारी जुटा ली। इसके बाद वह अपने साथी वाजिद और जावेद के साथ उनके घर पहुंचा। उसने वाजिद को सिद्ध तांत्रिक बताया। कहा कि उनके घर के नीचे सोना-चांदी दबा है।
ठगों ने पीड़ित को डराया कि यदि गड़े खजाने की बात किसी को बताई तो परिवार में मौत हो सकती है। कमरे में चिराग जलाकर और कुछ चांदी के सिक्के दिखाकर उन्हें यकीन दिलाया गया कि जमीन के नीचे खजाना है। इसके बाद शुद्धिकरण और 51 दुंबों की बलि के नाम पर रुपये ऐंठने शुरू किए। आरोपियों ने दबाव बनाकर राजकुमार की लक्सर स्थित सात बीघा जमीन 24 लाख में बिकवा दी और सारा रुपया हड़प लिया। इसके बाद नथुवावाला की जमीन को भी साजिश के तहत बिकवा कर 61 लाख रुपये नकद ले लिए। जब खरीदार जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे तब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र से गड़ा खजाना दिलाने का लालच देकर जालसाजों ने एक शख्स से 80 लाख से ज्यादा रुपये हड़प लिए। शिकायत पर मंगलवार को रायपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। नथुवावाला निवासी राजकुमार ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात हसीन राणा नामक व्यक्ति से हुई थी। हसीन ने मेलजोल बढ़ाया और उनकी लक्सर (हरिद्वार) स्थित जमीन की जानकारी जुटा ली। इसके बाद वह अपने साथी वाजिद और जावेद के साथ उनके घर पहुंचा। उसने वाजिद को सिद्ध तांत्रिक बताया। कहा कि उनके घर के नीचे सोना-चांदी दबा है।
ठगों ने पीड़ित को डराया कि यदि गड़े खजाने की बात किसी को बताई तो परिवार में मौत हो सकती है। कमरे में चिराग जलाकर और कुछ चांदी के सिक्के दिखाकर उन्हें यकीन दिलाया गया कि जमीन के नीचे खजाना है। इसके बाद शुद्धिकरण और 51 दुंबों की बलि के नाम पर रुपये ऐंठने शुरू किए। आरोपियों ने दबाव बनाकर राजकुमार की लक्सर स्थित सात बीघा जमीन 24 लाख में बिकवा दी और सारा रुपया हड़प लिया। इसके बाद नथुवावाला की जमीन को भी साजिश के तहत बिकवा कर 61 लाख रुपये नकद ले लिए। जब खरीदार जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे तब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X