ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री: नेपाल पुलिस के अधिकारी पहुंचे, की जांच पड़ताल, जल्द होगा खुलासा
- पुलिस का दावा-हत्यारे के बेहद करीब, शीघ्र कर दिया जाएगा खुलासा

विस्तार
दिल दहलाने वाले ट्रिपल मर्डर केस की जांच पड़ताल के लिए आज नेपाल पुलिस के दो अधिकारी पिथौरागढ़ पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मड़धूरा गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इधर, मामले की जांच में जुटी पिथौरागढ़ पुलिस का दावा है कि वह हत्यारे के बेहद करीब पहुंच गई है आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
मड़धूरा गांव के एक पुराने मकान में रहने वाले दो सगे भाइयों समेत तीन नेपाली मजदूरों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था। हत्यारों ने तीनों के प्राइवेट पार्ट भी काटकर अलग कर दिए थे। तीनों मृतकों की पहचान हरीश बोरा, बीरा बोरा और काशी बोरा के रूप में हुई थी।
अज्ञात नेपाली की तलाश कर रही है पुलिस
पोस्टमार्टम के बाद मृतक काशी बोरा का शव उसके रिश्तेदार सोमवार को ही नेपाल ले गए थे, जबकि हरीश बोरा और बीरा बोरा के शवों को उनके परिजन मंगलवार को ले गए। इस मामले में पुलिस मृतक हरीश बोरा की पत्नी कलावती और घटना की शाम मृतक बीरा बोरा के साथ वहां आए अज्ञात नेपाली की तलाश कर रही है। इस ट्रिपल मर्डर की जांच के लिए नेपाल से एक सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल मंगलवार सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे।
इसके बाद दोनों अधिकारियों ने पिथौरागढ़ पुलिस के जांच अधिकारी पीआर आगरी सहित अन्य अधिकारियों के साथ मड़धूरा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। नेपाल पुलिस के इन अधिकारियों ने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही। बाद में दोनों अधिकारी नेपाल लौट गए।
महिला से पूछताछ को नेपाल जाएगी एक टीम
इधर, पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु के निर्देश पर गठित अलग-अलग टीमें इस खुलासे में लगी हुई हैं। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश की जा रही है। जांच टीम हत्यारे के बेहद करीब है। पुलिस ने शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिए जाने का दावा किया है।
सूत्रों के अनुसार तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला पिथौरागढ़ जिले में ही घूम रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उसके बेहद करीब है। घटना से एक दिन पहले हरीश बोरा की पत्नी कलावती की लोकेशन नेपाल में बताई जा रही है। महिला से पूछताछ के लिए पिथौरागढ़ से एसओजी की एक टीम नेपाल जाएगी।
तिहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस टीमें जांच कर रहीं हैं। इस घटना में लिप्त हत्यारों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। एक जांच टीम पूछताछ के लिए नेपाल भी भेजी जा रही है।- रामचंद्र राजगुरु, एसपी पिथौरागढ़